कथावाचक की दुल्हन की मेहंदी में दिखी 'प्रेम कहानी'... आर्टिस्ट ने शेयर कीं PHOTOS

10 Dec 2025

Credit: Instagram/priyanka_mehndi_art7

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में हुई. 

Credit: Instagram/Brijmahima

दोनों की शादी की रस्मों की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram/Brijmahima

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जो शिप्रा की मेहंदी आर्टिस्ट ने शेयर की है. शिप्रा की मेहंदी आर्टिस्ट प्रियंका ने वीडियो में उनकी खास मेहंदी डिजाइन को बताया है.

Credit: Instagram/Brijmahima

शिप्रा की मेहंदी में 2 खास डिजाइन दिख रही थीं. पहली थी फेरों की रस्म और दूसरी सेलिब्रेशन.

Credit: Instagram/priyanka_mehndi_art7

शिप्रा के फोरआर्म पर दूल्हा और दुल्हन को पवित्र अग्नि (हवन कुंड) के चारों ओर बैठे हुए दिखाया गया है जो हिंदू विवाह में फेरों या सप्तपदी की रस्म का प्रतीक है. उनके आसपास परिवार के सदस्य और पुजारी भी उपस्थित हैं.

Credit: Instagram/priyanka_mehndi_art7

उत्सव और मिलन वाली डिजाइन हथेली के पास के हिस्से पर बनी है जिसमें दूल्हा और दुल्हन को एक साथ खड़े होकर डांस करते हुए या बातचीत करते हुए दिखाया गया है जो मेहंदी या संगीत जैसे विवाह पूर्व समारोहों को दिखाता है.

Credit: Instagram/priyanka_mehndi_art7

मेहंदी डिजाइन के ऊपरी सिरे पर एक पारंपरिक मंदिर या महल का चित्रण बनाया गया है. एक हाथ की कलाई पर विशेष रूप से सजी हुई पगड़ी (टर्बन) का डिजाइन बनाया गया है, जो दूल्हे और उसके परिवार का प्रतिनिधित्व करता है.

Credit: Instagram/priyanka_mehndi_art7

मेहंदी कुछ हिस्सों में पारंपरिक मोर के डिजाइन और कलात्मक बेल-बूटे भी दिखाई देते हैं. एक कलाई पर सजे हुए झरोखे या चौखट के अंदर 'मेरा वृन्दावन' लिखा हुआ है.

Credit: Instagram/priyanka_mehndi_art7

कह सकते हैं कि यह मेहंदी डिजाइन प्रेम कहानी, आध्यात्म और कृष्ण-वृंदावन से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.

Credit: Instagram/priyanka_mehndi_art7