11 Dec 2025
Credit: Instagram/brijmahima
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में हुई.
Credit: Instagram/brijmahima
दिन में दोनों का वैदिक विवाह हुआ था और रात में आशीर्वाद समारोह हुआ था जिसमें कई साधु-संत और सेलिब्रिटीज ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया था.
Credit: Instagram/brijmahima
शादी से पहले दोनों की मेहंदी रस्म भी जयपुर में हुई थी जिसमें नई बहू के लिए इंद्रेश उपाध्याय की भाभियों ने मान्या अरोड़ा के साथ मिलकर गाना गाया.
Credit: Instagram/maanyaaroraofficial
'महकी अवध की गली बहुरानी देवरानी सिया जैसी मिली...' गाने को मान्या अरोड़ा जब गा रही थीं, तो होने वाले दूल्हे की नंद-भाभियों ने भी साथ में गाया और डांस किया.
Credit: Instagram/maanyaaroraofficial
गाने के बाद होने वाली दुल्हन शिप्रा मुस्कुराकर अपने एक्सप्रेशन दे रहीं थीं.
Credit: Instagram/maanyaaroraofficial
मेहंदी फंक्शन की बात करें तो इंद्रेश ने हरे रंग का एंब्रॉयडेड डिजाइनर कुर्ता पहना था और साथ में लाल और गोल्डन रंग का स्टोल कैरी किया था. शाही लुक के लिए गले में हार पहना था और हमेशा की तरह माथे पर तिलक भी लगाया था.
Credit: Instagram/maanyaaroraofficial
शिप्रा शर्मा ने गुलाबी रंग की राजस्थानी पोशाक पहनी थी. गोल्डर जरी वर्क वाली ड्रेस के साथ चोकर हार, नेकलेस, आड़, मांग पट्टी, बेंदी और हाथ भरकर कंगन पहने थे.
Credit: Instagram/maanyaaroraofficial