'मैया कब आएंगी..?', शादी के बाद कथा इंद्रेश महाराज से पत्नी के बारे में पूछा, तो मिला ये जवाब

29 Dec 2025

Credit: Instagram/brihmahima

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं.

Credit: Instagram/brihmahima

कथावाचक इंद्रेश महाराज की शादी 5 दिसंबर को जयपुर की शिप्रा शर्मा के साथ हुई थी.

Credit: Instagram/brihmahima

उनकी शादी में काफी सारे संत और वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट पहुंचे थे.

Credit: Instagram/brihmahima

शादी की सभी रस्में संपन्न होने के बाद इंद्रेश महाराज ने अपनी कथाएं फिर से शुरू कर दी हैं.

Credit: Instagram/brihmahima

हाल ही में इंद्रेश महाराज शादी के बाद अपनी कथा में पहुंचे वहां एक महिला ने उनसे उनकी पत्नी के बारे में पूछा.

Credit: Instagram/brihmahima

महिला ने महाराज से पूछा, 'मैया कब आएंगी? मिलवाओगे नहीं हमें?'

Credit: Instagram/brihmahima

इस सवाल के जवाब में इंद्रेश महाराज ने कुछ नहीं कहा, बस अपनी गर्दन दाएं से बाएं और बाएं से दाएं हिलाने लगे, जैसे वो मना कर रहे हों.

Credit: Instagram/brihmahima

शादी के बाद इंद्रेश महाराज और शिप्रा तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे.

Credit: Instagram/brihmahima

देखें वीडियो...

Credit: Instagram/brihmahima