16 DEC 2025
Credit: Instagram/atharaamirkhan
आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) भारत के चर्चित और युवा IAS ऑफिसर्स में से एक हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
2015 में ऑल इंडिया रैंक 2 और अपने वर्क एरिया में सोशल एक्टिविटीज के लिए जाने जाते हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
आईएएस अतहर अभी कुलगाम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
हाल ही में अतहर आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
फोटोज पर उनके फैंस तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. Aamir sir Mashallah, Wow smart lagre ap masha allah, looking handsome Mr.khan जैसे कई कॉमंट उनके फोटो पर किए गए.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
फोटोज के कैप्शन से पता चलता है कि वो रविवार को अपने फ्रेंड्स के साथ धुरंधर मूवी देखने गए थे, उस समय की हैं.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
फोटो में उनका विंटर लुक सामने आया है. उन्होंने सॉलिड कलर का ग्रे टेक्सचर्ड ब्लेजर कैरी करके क्लीन कट वाला सेमी-फॉर्मल लुक रखा था.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
ब्लेजर के साथ उन्होंने ब्लैक टर्टलनेक स्वेटर पहना था जिससे ग्रे और ब्लैक का क्लासिक कॉम्बो नजर आ रहा था.
Credit: Instagram/atharaamirkhan
ब्लैक फॉर्मल शूज ने उनके लुक में मिनिमल लुक के साथ उन्हें सॉफिस्टिकेटेड फील दे रहा था.
Credit: Instagram/atharaamirkhan