51 साल में भी ऋतिक रोशन कैसे दिखते हैं इतने यंग, पर्सनल शेफ ने बताया उनका डाइट प्लान

Photo: Hrithik Roshan Instagram

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन 51 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर लगता है कि अभी वो अपने 30's में हैं. 

Photo: Hrithik Roshan Instagram

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन का गठीला शरीर कोई रातों-रात नहीं बना. बल्कि  डिसिप्लिंड और स्ट्रिक्ट वर्कआउट रूटीन के अलावा बैलेंस डाइट उनकी फिटनेस का सीक्रेट है.

Photo: Hrithik Roshan Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरमिटेंटेट फास्टिंग और दिन में एक मील वाले ट्रेंड से अलग ऋतिक दिन में छोटी-छोटी मल्टीलपल मील्स लेते हैं. 

Photo: Hrithik Roshan Instagram

वो हर तीन घंटे में कुछ ना कुछ हेल्दी खाते हैं. ऋतिक रात 9 बजे तक अपना डिनर खत्म कर लेते हैं जो बेहद हेल्दी आदत है. 

Photo: Hrithik Roshan Instagram

रात को जल्दी डिनर करने से शरीर को भोजन को पचाने के लिए अधिक समय मिलता है जिससे ब्लड शुगर को स्टेबल और हार्मोन्स को बैलेंस रखने में मदद मिलती है.

Photo: Freepik

ऋतिक का डाइट प्लैन प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और हेल्दी फैट्स का मिश्रण होता है.

Photo: Hrithik Roshan Instagram

ऋतिक की डाइट में अंडे, मछली, दालें, क्विनोआ, ग्रीक योगर्ट, ड्राई फ्रूट्स और सीड्स जैसे खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं. 

Photo: AI generated

ऋतिक के रोज के खाने में ऐसे खाद्य पदार्थ खासतौर पर शामिल होते हैं जो कमजोर मांसपेशियों को ताकतवर बनाने और रिकवरी में मदद करते हैं.

Photo: AI generated

ऋतिक का दिन का रूटीन डिसिप्लिंड होता है जिसमें सुबह जल्दी उठना, इंटेंस एक्सरसाइज जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और फंक्शनल एक्सरसाइज शामिल होती हैं.

Photo: Hrithik Roshan Instagram