21 Jan 2026
Photo: ITG
सर्दी के मौसम में ठंडी हवाओं और सुबह‑शाम की ठंड से बचने के लिए सिर्फ मोटा जैकेट पहनना काफी नहीं होता है.
Photo: Pixabay
मोटी-मोटी जैकेट्स, ग्लव्स, टोपी पहनने के बाद भी लोग ठंड से ठिठुरते और कांपते रहते हैं. ऐसे में किसी को भी समझ नहीं आता है कि गर्म कपड़े पहनने के बाद भी ठंड क्यों लग रही है.
Photo: Pexels
तो इसका कारण ये है कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए मोटे-मोटे ही नहीं बल्कि सही कपड़े, लेयर और फैब्रिक चुनना भी जरूरी है ताकि आपके शरीर में गर्माहट बनी रहे और आप फिट रहें.
Photo: Pixabay
1. ऐसे कपड़े चुनें जो गर्म रखें सर्दियों में ऊन और फ्लीस फैब्रिक के कपड़े पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन हैं, ये शरीर की गर्मी को अंदर ही रोकते हैं. इसके साथ ही थर्मल वीयर बेस लेयर के रूप में पहनें. ध्यान रखें कि सर्दियों में कॉटन के कपड़े सीधे शरीर के ऊपर न पहनें, ये नमी सोखकर ठंड बढ़ा सकते हैं.
Photo: Pexels
2. लेयरिंग करके पहनें कपड़े कपड़े तीन लेयर्स में पहनें. सबसे पहले बेस लेयर, जो नमी रोकती है और गर्म रखती है. इसके बाद मिडल लेयर में स्वेटर या फ्लीस पहनें, जो गर्माहट बनाए रखने का काम करती है. तीसरी आउटर लेयर. इसमें आप विंडप्रूफ जैकेट्स पहनें, जो ठंडी हवा और बारिश से बचाती हैं.
Photo: Pexels
3. हाथ, पैर और सिर का ध्यान रखें ठंड से बचने के लिए टोपी या स्कार्फ जरूर पहनें. ये सिर और गर्दन को गर्म रखते हैं. हाथों में दस्ताने पहनें. मोटे मोजे और अच्छे जूते पैरों को सूखा और गर्म रखते हैं इसलिए वो पहनना भी जरूरी है.
Photo: Pexels
4. रंगों का भी ध्यान रखें सर्दियों में कपड़े पहनते वक्त कलर्स का भी ध्यान रखें. डार्क कलर्स जैसे काले, नीले, बरगंडी और भूरा गर्म हवा सोखते हैं. वहीं, लाइट कलर्स ठंडी हवा में ठंड बढ़ा सकते हैं. ऐसे में डार्क कलर्स के कपड़े पहनें.
Photo: Pexels
5. कपड़ों का फिट भी करता है मैटर बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े आपको ठंड के मौसम में परेशान कर सकते हैं. इसलिए सही साइज और फिट चुनें ताकि आप गर्म और कंफर्टेबल रहें.
Photo: Pexels
अगर आप इस तरह से कपड़े पहनेंगे तो आप कम कपड़े पहनकर भी ठंड से बच सकते हैं और आसानी से स्टाइलिश भी दिख सकते हैं.
Photo: Pexels