Photo: Freepik
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस ठंड में सबसे ज्यादा दिक्कत घर की महिलाओं को ठंडे पानी में बर्तन धोने की होती है.
Photo: Freepik
कड़कड़ाती ठंड में किचन का सबसे डरावना काम लगता है. जब पानी बर्फ जैसा ठंडा हो तो हाथों की उंगलियां सुन्न पड़ने लगती हैं और उनमें दर्द भी होने लगता है.
Photo: Freepik
बहुत से घरों में गीजर नहीं होता और बार-बार गर्म पानी करना भी झंझट भरा होता है. ऐसे में हम आपको ऐसे स्मार्ट तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप सर्दी में बिना हाथ जमाए मिनटों में बर्तन साफ कर लेंगे.
Photo: Freepik
रबर ग्लव्स ठंडे पानी के सितम से बचने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. मोटे रबर ग्लव्स पहनने से आपके हाथ सीधे पानी के संपर्क में नहीं आते. इससे आपके नाखून और त्वचा भी सुरक्षित रहती है.
Photo: Freepik
बर्तन धोने से 10 मिनट पहले एक टब में थोड़ा सा गुनगुना पानी और साबुन का झाग डालकर गंदे बर्तन भिगो दें. इससे जूठन आसानी से निकल जाएगी और आपको ठंडे पानी में हाथ डालकर रगड़ने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
Photo: Freepik
पानी में हाथ डालने से पहले अपने हाथों पर नारियल तेल या वैसलीन की एक मोटी परत लगा लें.
Photo: Freepik
यह आपकी त्वचा पर एक वॉटरप्रूफ लेयर की तरह काम करता है जिससे पानी की ठंडक सीधे त्वचा तक नहीं पहुंचती और हाथ सुन्न नहीं होते.
Photo: Freepik
एक साथ सारे बर्तन धोने के बजाय उन्हें छोटे-छोटे बैच में धोएं. 4-5 बर्तन धोएं, फिर 1 मिनट का ब्रेक लेकर हाथों को आपस में रगड़कर गरम करें. इससे हाथों पर एकदम से ठंड का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
Photo: Freepik
बर्तन धोने के बाद तुरंत हाथों को तौलिए से पोंछें और किसी हॉट वॉटर बोतल या हल्के गरम तवे के पास हाथ ले जाकर सिकाई करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन तुरंत सामान्य हो जाता है और सुन्नपन गायब हो जाता है.
Photo: Freepik