पुराने तौलिए अब नहीं होंगे बेकार! घर के इन 7 कामों में आएंगे जबरदस्त काम

28 Jan 2026

Photo: ITG

अक्सर घर में पुराने तौलिए अलमारी में पड़े-पड़े बेकार हो जाते हैं. न तो उन्हें इस्तेमाल करने का मन करता है और न ही फेंकने का. कई लोग तो उन्हें बेकार समझकर फेंक देते हैं.

Photo: Pexels

ज्यादातर घरों में पुराने तौलियों का हाल यही होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पुराने तौलिए घर के कई कामों में बड़े काम के साबित हो सकते हैं?

Photo: Pexels

जी हां, अगर आप भी पुराने तौलियों को बेकार समझकर किसी कोने में फेंक देते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. थोड़ी सी समझदारी और क्रिएटिव सोच से आप पैसे भी बचा सकते हैं और पुराने तौलिए को इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Photo: Pexels

आइए जानते हैं कैसे आसानी और स्मार्टनेस के साथ आप पुराने तौलियों को घर में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: Pexels

1. बाथरूम के लिए मैट बनाएं: पुराने तौलिए पानी आसानी से सोख लेते हैं. इन्हें मोड़कर या सिलकर आप बाथरूम में मैट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फर्श गीला नहीं होगा और फिसलने का डर भी कम रहेगा.

Photo: Pexels

2. किचन में ड्राइंग मैट: बर्तन धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए पुराने तौलिए बहुत बढ़िया रह सकते हैं. सब्जियां धोने के बाद रखने या आटा गूंथते समय नीचे बिछाने के लिए भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: Pexels

3. पालतू जानवरों का बिस्तर बनाएं: अगर आपके घर में डॉग या बिल्ली है, तो पुराने तौलिए उनके लिए बिस्तर बनाने के काम आ सकते हैं.

Photo:  Pixabay

4. थैला या टोट बैग बनाएं:  आप पुराने तौलियों को सिलकर मजबूत और टिकाऊ टोट बैग बना सकते हैं. ये बैग रोजाना की शॉपिंग में आपके काम आ सकते हैं.

Photo: Pexels

5. सामान पैक करने में मदद: आप किसी भी डेलिकेट सामान को पैक करके रखने के लिए पुराने तौलिये का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कुशन का काम करते हैं. कांच के बर्तन, फ्रेम या शोपीस को तौलिये में लपेटकर सुरक्षित रखा जा सकता है.

Photo: Pexels

6. पोछा लगाने में इस्तेमाल करें: महंगे मॉप पैड खरीदने की जगह पुराने तौलिए को पोछे में लगाकर आप आसानी से फर्श साफ कर सकते हैं.

Photo: Pexels

7. सफाई के कपड़े बनाएं: पुराने तौलिए काटकर छोटे-छोटे टुकड़े बना सकते हैं और इन्हें सफाई के कपड़ों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

Read Next