क्या आपका गुड़ भी हो जाता है गीला और खराब? दादी-नानी के इन ट्रिक्स से सालों तक रहेगा ताजा

Photo: Freepik

गुड़ न केवल स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है लेकिन गुड़ के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि नमी या हवा लगते ही यह पिघलने लगता है.

Photo: Freepik

यह काला पड़ जाता है या इसमें फफूंद लग जाती है और बदबू भी मारने लगता है.

Photo: Freepik

अगर आप भी गुड़ के खराब होने से परेशान हैं, तो यहां दादी-नानी के बताए कुछ ऐसे अचूक घरेलू नुस्खे दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप गुड़ को सालों-साल ताजा और सूखा रख सकते हैं

Photo: Freepik

गुड़ का सबसे बड़ा दुश्मन नमी है. जब भी आप बाजार से गुड़ लाएं तो उसे सीधे डिब्बे में न भरें. 

Photo: Freepik

पहले गुड़ को एक-दो दिन के लिए किसी साफ कपड़े पर फैलाकर पंखे की हवा में अच्छी तरह सुखा लें. जब उसकी बाहरी परत पूरी तरह सख्त हो जाए तभी उसे स्टोर करें

Photo: Freepik

गुड़ को कभी भी प्लास्टिक के डिब्बों में न रखें, क्योंकि प्लास्टिक के कारण गुड़ जल्दी पिघलने लगता है. 

Photo: Freepik

गुड़ को स्टोर करने के लिए कांच का मर्तबान या मिट्टी का छोटा मटका सबसे अच्छा होता है. 

Photo: Freepik

गुड़ के डिब्बे में नमी को रोकने के लिए आप एक छोटी मलमल की पोटली में थोड़े से कच्चे चावल भरकर रख सकते हैं क्योंकि चावल नमी को सोखता है.

Photo: Freepik

इसके अलावा डिब्बे में एक-दो दालचीनी के टुकड़े डाल देने से न केवल गुड़ की खुशबू बनी रहती है बल्कि चींटियां और कीड़े भी दूर रहते हैं.

Photo: Freepik