हर उम्र में चाहते हैं जवां चेहरा, इन पांच चीजों को रूटीन में कर लें शामिल
अगर चेहरे को हमेशा जवां रखना चाहते हैं तो डाइट का रखें खास ख्याल
डाइट में शामिल करें फल और हरी सब्जी, पैकेट फूड से करें बचाव
धूप में बाहर निकलते समय पर चेहरे पर जरूर लगाएं सनस्क्रीन
सनस्क्रीन के इस्तेमाल से चेहरा रहेगा आपका जवां, त्वचा को नहीं होगा नुकसान
चमकते हुए चेहरे के लिए खूब पिएं पानी, करें अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल
जवां रहना चाहते हैं तो स्मॉकिंग और अल्कोहल को कहें बाय-बाय
अल्कोहल और स्मॉकिंग का पड़ता है स्किन पर असर, दिखने लगती है उम्र
स्किन को जवां रखना चाहते हैं तो नींद का भी रखें पूरा ध्यान
अच्छी नींद ना सिर्फ दिमाग बल्कि स्किन को चमकदार रखने में भी है असरदार
ये भी देखें
रात में खाना खाने के बाद करें ये 4 काम, तेजी से घटेगा वजन
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन
क्या बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर नाम जप कराना चाहिए? क्या बोले प्रेमानंद महाराज
38 साल के नोवाक जोकोविच ने बताया अपनी फिटनेस का राज, इस चीज से रहते हैं दूर