अब नहीं पटकनी पड़ेगी बोतल! जमे हुए नारियल तेल को पिघलाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Photo: Freepik

नारियल का तेल हमारे बालों और स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. यह बालों और स्किन को पोषण देता है और उसे रूखेपन से भी बचाता है.

Photo: Freepik

नारियल का तेल विटामिन ई का अच्छा सोर्स होता है. इसके अलावा इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो मुंहासे, दाग-धब्बे और रूखेपन को कम करने में मदद करते हैं.

Photo: Freepik

लेकिन सर्दियों के मौसम में बालों और त्वचा के लिए वरदान माना जाने वाला नारियल तेल बोतल के अंदर पत्थर की तरह जम जाता है.

Photo: Freepik

अक्सर लोग इसे निकालने के लिए बोतल को जोर-जोर से पटकते हैं या उसमें चम्मच डालने की कोशिश करते हैं, जिससे बोतल टूटने का डर रहता है. 

Photo: Freepik

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अब आपको मेहनत करने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लाए हैं 4 ऐसे आसान तरीके जिनसे मिनटों में तेल पिघलकर बाहर आ जाएगा. 

Photo: Freepik

एक कटोरे में गुनगुना पानी लें और नारियल तेल की बोतल को 5-10 मिनट के लिए उसमें खड़ा कर दें. पानी की गर्माहट से तेल अंदर से पिघल जाएगा और आसानी से बाहर आ जाएगा. 

Photo: Freepik

अगर आपके पास हेयर ड्रायर है तो उसे मीडियम हीट पर चलाकर बोतल के चारों तरफ घुमाएं. कुछ ही सेकंड्स में तेल तरल रूप में आ जाएगा. 

Photo: Freepik

अगर बाहर धूप खिली है तो बोतल को खिड़की के पास या सीधी धूप में रख दें. यह प्राकृतिक तरीका तेल को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए पिघला देता है. 

Photo: Freepik

अगर तेल बहुत कम जमा है तो बोतल को अपनी दोनों हथेलियों के बीच रखकर रगड़ें. हाथों की गर्मी से तेल पिघलने लगेगा और आप उसे इस्तेमाल कर पाएंगे. 

Photo: Freepik

Read Next