सर्दियों में जम गया शहद? अपनाएं ये ट्रिक बिना गर्म करें तुरंत जाएगा पिघल

19 Jan 2026

Photo: ITG

सर्दियों में घी, मक्खन और शहद जैसी चीजें बर्फ की तरह जम जाती हैं, जिनकी वजह से कई बार लोगों को काफी परेशानी भी होती है. शहद तो बिल्कुल पत्थर जैसा जम जाता है, जिसे गर्म करके ही लोग दोबारा इस्तेमाल कर पाते हैं.

Photo: Pexels

मगर अब आपको शहद को दोबारा गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, शहद को बिना दोबारा गर्म करें कि आप आसानी से ठंड के मौमस में इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आसानी से पिघल जाएंगे. 

Photo: Pixabay

शहद के जम जाने के बाद कई लोग उसे खराब समझकर भी फेंक देते हैं, जबकि शहद का जमना आम बात है, वो खराब नहीं होता है.

Photo: Pexels

ठंड में शहद क्रिस्टलाइज हो जाता है, लेकिन इससे उसकी क्वालिटी खराब नहीं होती.  कई लोग इसे गैस या माइक्रोवेव पर गर्म कर देते हैं, जो गलत तरीका है.

Photo: Pixabay

ज्यादा गर्म करने से शहद के पोषक तत्व खत्म हो सकते हैं, इसलिए शहद को बार-बार गर्म नहीं किया जाता है. लेकिन बिना गैस पर गर्म किए ही आप शहद को आसानी से पिघला सकते हैं.

Photo:freepik

इसके लिए बस आपको एक कटोरे में पानी लीजिए और उसे कुछ समय के लिए गैस पर गर्म करने के लिए रख दीजिए.

Photo:freepik

अब उस गर्म पानी को एक कटोरे में लेना है और उसके ऊपर डिब्बाबंद शहद को ढक्कन लगाकर कुछ देर के लिए रख दें.

Photo: Pixabay

10 से 15 मिनट के लिए गर्म पानी में शहद के डिब्बे को छोड़ दें, आप देखेंगे कि थोड़े समय बाद ही शहद धीरे-धीरे पिघलने लगेगा.

Photo: Pexels

शहद ही नहीं आप यह ट्रिक घी और मक्खन के साथ भी आजमा सकते हैं, क्योंकि यह सब भी कड़ाके की ठंड में अक्सर ही डिब्बों के अंदर ही जम जाते हैं.

Photo: Pexels

Read Next