लाल-पीला-नीला, होली के लिए घर पर ऐसे बनाएं रंग, स्किन नहीं होगी खराब

13 march 2025

अक्सर होली खेलने लोग शिकायत करते हैं कि इससे उनके चेहरे पर इरिटेशन सा महसूस हो रहा है.

होली खेलने के लिए केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल के चलते ऐसा होता है.

ऐसे में हम आपको घर पर प्राकृतिक फूलों से रंग बनाने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं.

ये रंग त्वचा के लिए सुरक्षित हैं. साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

पीला रंग बनाने के लिए आप  गेंदे के फूलों को पानी में डालकर थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाएं और इसे अच्छे से उबाल लें.

 जब पानी में फूलों का रंग घुल जाए तो इसे ठंडा कर लें. आपका हर्बल पीला रंग तैयार है.

नीला रंग बनाने के लिए अपराजिता के फूलों को पहले 3-4 दिन तक धूप में सुखाकर उनका पाउडर बना लें.

 इस पाउडर को पानी में घोलकर होली खेलने के लिए आप बिना चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं.

गुलाबी रंग बनाने के लिए गुलाब के फूलों को पानी में उबाल लें.

जब पानी में गुलाब का रंग आ जाए तो उसमें थोड़ा अरारोट मिलाकर सुखा लें. आपका गुलाबी रंग तैयार है.

लाल रंग- बुरांस और गुड़हल के फूलों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें.

 इस पाउडर को आप गुलाल की तरह या फिर पानी में मिलाकर रंग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.