10 Jun 2025
पाइल्स को बवासीर के नाम से भी जाना जाता है. अक्सर लोगों को इस बीमारी के बारे में बताने में शर्म आती है. की बार इसी शर्म की वजह से लोग डॉक्टर तक को इसके बारे में बताने से कतराते हैं.
बवासीर होने पर एनस के बाहर और अंदर के हिस्से में सूजन आ जाती है. बवासीर के मरीजों को मल त्यागते समय खून निकलने के साथ ही दर्द भी होता है.
इस समस्या के होने पर व्यक्ति को उठते-बैठते समय काफी ज्यादा परेशानी होती है.
आयुर्वेद में पाइल्स की समस्या से छुटकारा पाने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं बाबा रामदेव से पाइल्स की समस्या से कैसे निपटें-
बाबा रामदेव ने बताया कि पाइल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नींबू और दूध काफी फायदेमंद होता है.
खाली पेट एक कप ठंडे दूध में एक नींबू निचोड़कर पीने से बवासीर ठीक हो जाती थी.
इसके अलावा, नागदौन पौधे के दूध का भी सेवन किया जा सकता था. नागदौन के तीन से सात पत्ते खाने से बवासीर में काफी आराम मिलता है, और अक्सर पहले दिन से ही रक्तस्राव बंद हो जाता है.
छोटे बच्चों को केले में कपूर डालकर खिलाया जाता है. जिससे तीन दिन में उन्हें बवासीर से राहत मिलती है.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.