डिब्बे में बंद कॉफी बन गई है पत्थर? खराब समझकर फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

Photo: ITG

किचन में रखी कॉफी का जम जाना एक आम समस्या है. जब कॉफी पाउडर हवा के संपर्क में आता है तो वह नमी सोख लेता है और पत्थर जैसा सख्त हो जाता है जिसे डिब्बे से निकालकर इस्तेमाल करना टेढ़ी खीर होता है.

Photo: ITG

कई लोग ऐसे में कॉफी को फेंक देते हैं  लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यहां हम आपको उसे ठीक करने और इस्तेमाल करने के ट्रिक्स बता रहे हैं. 

Photo: Getty

अगर डिब्बे या पैकेट में बंद कॉफी जमकर हार्ड हो गई है तो आप उसे कई तरह से यूज कर सकते हैं. जैसे कि कॉफी जार को कुछ सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें या जार को गर्म पानी के कटोरे में रख दें. 

Photo: Getty

इससे नमी कम होगी और कॉफी ढीली हो जाएगी जिसके बाद आप उसे आसानी से जार से निकाल सकते हैं.

Photo: Getty

अगर कॉफी पूरी तरह पत्थर बन गई है तो उसे छोटे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सर या ब्लेंडर में एक बार चला दें. इससे वह वापस पाउडर बन जाएगी. 

Photo: Getty

अगर बहुत ज्यादा सख्त होने की वजह से पाउडर नहीं बन पा रहा है तो उसमें थोड़ा गर्म पानी और चीनी मिलाकर कॉफी सिरप बना लें. इसे फ्रिज में रखकर आप कोल्ड कॉफी या बेकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Photo: Getty

जमी हुई कॉफी को पीसकर उसमें नारियल तेल मिलाएं. यह त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का काम करता है. 

Photo: Freepik

अगर आप जम चुकी कॉफी को पीना नहीं चाहते तो आप उसे पानी में घोलकर पौधों (जैसे गुलाब) की मिट्टी में डाल सकते हैं. यह नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत होती है. 

Photo: Getty

जमी हुई कॉफी के टुकड़ों को एक कटोरी में रखकर फ्रिज के कोने में रख दें. यह बदबू को सोखती है. 

Photo: ITG

Read Next