13 Oct 2025
Photo: AI Generated
दिवाली आने वाली है और इस समय सभी लोग अपने घरों के कोने-कोने को साफ कर रहे हैं. यूं तो सभी ध्यान रखकर सभी जगहों की सफाई करते हैं, लेकिन झाड़ू-पोंछा करते समय एक जगह को अक्सर भूल जाते हैं.
Photo: AI Generated
वो क्या है? तो बता दें वो आपको गर्मियों में हवा देने वाला सीलिंग फैन है. पंखे के ब्लेड पर जमी धूल न सिर्फ कमरे में गंदगी फैलाती है, बल्कि हवा को भी कम कर देती है.
Photo: AI Generated
यूं तो पंखा साफ करना एक बहुत मुश्किल काम हो सकता है क्योंकि इसके लिए आपको सीढ़ी की जरूरत पड़ती है, लेकिन अगर आपके पास सीढ़ी नहीं है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
Photo: AI Generated
आज हम आपको पंखा साफ करने की ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए आपको सीढ़ी या किसी महंगे उपकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी और दिलावी पर आपके पूरे घर की तरह की पंखा भी चकाचक साफ हो जाएगा.
Photo: AI Generated
चलिए जानते हैं सीलिंग फैन साफ करने के आसान तरीके, जिनसे आप पंखे को बिना सीढ़ी के ऊपर चढ़े साफ और चमकदार बना सकते हैं.
Photo: AI Generated
सबसे पहले पंखा बंद कर दें और ध्यान रखें कि वो पूरी तरह से बंद हो चुका हो. इसके बाद कमरे में रखे फर्नीचर और फर्श को पुराने कपड़े या चादर से ढक दें, ताकि झड़ती धूल से गंदगी न फैले.
Photo: AI Generated
1. सीलिंग फैन साफ करने का एक आसान तरीका ये है कि एक पुराने तकिये का कवर लें और उसे एक डंडे पर बांध दें. अब इसकी मदद से फैन के ब्लेड को साफ करें. धीरे-धीरे कवर को पीछे की तरफ खींचें. इससे धूल कमरे में नहीं बिखरेगी और तकिये के कवर में ही रह जाएगी.
Photo: AI Generated
2. डस्टर: अगर आपके पास सीढ़ी नहीं है और पंखा बहुत ऊंचा है, तो इसे साफ करने के लिए लंबा हैंडल वाला डस्टर इस्तेमाल करें. ऐसा डस्टर लें जो ब्लेड के ऊपर और नीचे दोनों तरफ सफाई कर सके. धूल हटाने के लिए इसे धीरे-धीरे और स्टेबल हाथों से साफ करें.
Photo: AI Generated
3. गीले कपड़े से पोंछें: धूल हटाने के बाद एक हल्का गीला माइक्रोफाइबर कपड़ा या स्पंज लें और ब्लेड के दोनों तरफ धीरे-धीरे पोंछें. पंखे पर सीधे पानी या स्प्रे न करें, क्योंकि यह मोटर में जा सकता है. पंखा चालू करने से पहले ब्लेड पूरी तरह सूख जाने दें.
Photo: AI Generated