26 Jan 2026
Photo: ITG
नए-नए खरीदे सफेद जूते पहनकर निकलना किसे अच्छा नहीं लगता? लेकिन सफेद जूतों को पहनने में सबसे बड़ी परेशानी यही है कि जरा सी लापरवाही से ये तुरंत गंदे हो जाते हैं.
Photo: Pixabay
कई बार तो ऐसा होता है कि आपने इन्हें पहली बार ही पहना और गलती से इन पर कॉफी गिर जाती है या सड़क की मिट्टी चिपक जाती है.
Photo: Pixabay
बहुत से लोग इन्हें तुरंत पानी या डिटर्जेंट से धो देते हैं, लेकिन इसके बाद भी कॉफी या मिट्टी के दाग पूरी तरह जाने की बजाय हल्के पीले या भूरे निशान छोड़ जाते हैं.
Photo: Pixabay
दरअसल, कॉफी के दाग कपड़े में गहराई तक बैठ जाते हैं. ऊपर से पानी डालने पर दाग फैल जाता है और पीले निशान छोड़ देता है, जो महंगे से महंगे डिटर्जेंट भी हटा नहीं पाते.
Photo: Pexels
इसी वजह से सफेद जूते नए होकर भी पुराने लगने लगते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से अपने सफेद जूतों पर लगा कॉफी का दाग हटा सकते हैं.
Photo: Pexels
इसके लिए आपको घर पर मौजूद महज 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी. इनमें बेकिंग सोडा, पानी, लिक्विड डिटर्जेंट और पुराना टूथब्रश शामिल है.
Photo: Pixabay
कॉफी का जिद्दी दाग हटाने के लिए आपको सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी बराबर मात्रा में मिलाना होगा. इसके बाद टूथब्रश से दाग वाली जगह को हल्के हाथ से रगड़ें.
Photo: Pexels
जब आप कुछ देर उस दाग को रगड़ लें तब ठंडे पानी में थोड़ा डिटर्जेंट मिलाकर उसी जगह ब्रश करें. इससे दाग साफ हो जाएगा.
Photo: Pexels
इसके बाद जूते को साफ कपड़े से पोंछें और छांव में सुखाएं. तेज धूप से जूते सुखाने की गलती ना करें. इससे जूते पीले पड़ सकते हैं.
Photo: