23 September 2025
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
शादी के बाद ज्यादातर कपल्स हनीमून के लिए समुद्र किनारे जाना पसंद करते हैं.
Credit: Pixabay
हम आपको बता रहे हैं कि कैसे सिर्फ 5 प्रोडक्ट्स साथ रखने से आप अपने स्किन और हेयर को डैमेज होने से बचा सकते हैं.
Credit: Pixabay
बीच पर धूप और टैनिंग से बचने के लिए सबसे जरूरी है सनस्क्रीन. बाहर निकलने से 20 मिनट पहले अपने शरीर और चेहरे पर लगाएं.
Credit: Pixabay
साथ ही, धूप में एक घंटे बाद इसे फिर से अप्लाई करें. सेंसिटिव स्किन के लिए 40 एसपीएफ और ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन जेल सबसे अच्छा माना जाता है.
Credit: Pixabay
समुद्र में नहाने के बाद चेहरे को साफ पानी से जरूर धोएं. बीच से लौटते ही चेहरे पर ठंडा दूध लगाकर क्लीनिंग करें. इससे टैनिंग कम होगी.
Credit: Pixabay
साथ ही, फेस पैक भी बना लें, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच नींबू का रस और थोड़ी हल्दी मिलाकर, इसे चेहरे पर लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें. फ्रेश लुक देने में मदद करेगा.
Credit: Pixabay
धूप और समुद्री पानी से बाल खराब न हों, इसके लिए स्विमिंग कैप जरूर पहनें. हर्बल शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करें, इससे बाल मुलायम और शाइनी बने रहेंगे.
Credit: Pixabay
वॉटरप्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप चुनें. खासतौर पर लिपस्टिक और आईलाइनर वॉटरप्रूफ होने चाहिए.
Credit: Pixabay