क्या आपके भी मुंह से आती रहती है बदबू? अपनाएं ये घरेलू उपाय

16 Jun 2025

By: Aajtak.in

मुंह की बदबू, जिसे हैलिटोसिस कहा जाता है एक आम समस्या है. इससे कई लोग परेशान रहते हैं. यह किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है.

Credit: Freepik

इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे- प्रॉपर तरीके से मुंह की सफाई न करना, मसूड़ों की बीमारी, डाइजेशन प्रॉब्लम, डिहाइड्रेशन या फिर खाने खाने-पीने की गलत आदतें.

Credit: Freepik

अच्छी बात ये है कि आप इसे आसानी से कुछ घरेलू उपायों की मदद से ठीक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन घरेलू उपायों को जिसकी मदद से आप मुंह की बदबू को दूर कर सकते हैं.

Credit: Freepik

दिन में कम से कम दो बार ब्रश जरूर करें. जनरली लोग सुबह तो ब्रश कर लेते हैं, पर रात में सोने से पहले ब्रश नहीं करते. रात में ब्रश करने से मुंह में बैक्टीरिया कम बनती है. जिससे मुहं की बदबू और दांतों की सड़न से बचा जा सकता है.

ओरल हाइजीन का ध्यान रखें

Credit: Freepik

शरीर में पानी की कमी से मुंह सूख जाता है और बदबू आने लगती है. ऐसे में दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं. इससे मुंह में लार बनती रहती है जो बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है.

भरपूर पानी पिएं

Credit: Freepik

आपके जीभ पर जमा गंदगी भी बदबू की वजह बन सकती है. ऐसे में जब ब्रश करें तो जीभ की सफाई का भी पूरा ध्यान रखें. इसके लिए आप टंग क्लीनर का यूज कर सकते हैं.

जीभ की सफाई करना न भूलें

Credit: Freepik

आप खाने के बाद सौंफ या इलायची चबा सकते हैं. इससे मुंह की बदबू दूर होती है और यह डाइजेशन के लिए भी अच्छा होता है.

सौंफ या इलायची चबाएं

Credit: Freepik

नारियल तेल या तिल के तेल से हर सुबह 5-10 मिनट तक कुल्ला करें. इससे मुंह की बदबू तो दूर होता ही है साथ ही मुहं के बैक्टीरिया भी मरते हैं.

ऑयल पुलिंग

Credit: Freepik

मुंह की बदबू को कभी भी हल्के में न लें. वैसे तो आप इन घरेलू उपायों से मुंह की बदबू से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. अगर इसके बाद भी आपकी समस्या बनी रहती हैं तो आपको डेंटिस्ट से कंसल्ट करना चाहिए.

Credit: Freepik