13 Mar 2025
By: Aajtak
इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. यह खुशियों और मौज-मस्ती का त्योहार है, जिसमें सभी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाते हैं.
आमतौर पर इस दिन लोग सफेद कपड़े पहनते हैं, लेकिन अगर आप कुछ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ये सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड आउटफिट्स ट्राई करें और होली में सबसे खूबसूरत नजर आएं.
अगर आप होली पर एक क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो करिश्मा कपूर की वाइट कुर्ती परफेक्ट चॉइस है. आप इसे वाइट ट्राउजर या प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. यह सिंपल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट होली के लिए कम्फर्टेबल भी रहेगा.
Credit: Instagram
प्रियंका का यह बोहो-चिक आउटफिट होली के लिए परफेक्ट है. उनका ऑफ-वाइट कुर्ता सेट, जिस पर कलरफुल प्रिंट थे, होली के रंगों के साथ बेहद शानदार लगेगा.
Credit: Instagram
अगर आप होली पर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की वाइट साड़ी परफेक्ट रहेगी. इसका खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन होली वाइब्स देता है. इस लुक को अपनाकर आप होली पार्टी की सबसे स्टाइलिश दिवा बन सकती हैं.
Credit: Instagram
होली पर सफेद और पीले रंग का कॉम्बिनेशन शानदार लगता है. अगर आप सिर्फ वाइट नहीं पहनना चाहतीं, तो कियारा अडवाणी का यह वाइट-येलो आउटफिट ट्राई करके होली इवेंट में सबसे हटके और सुंदर लग सकती हैं.
Credit: Instagram
होली के लिए ऑल वाइट आउटफिट बेस्ट होते हैं. अगर आप भी ऐसा लुक चाहती हैं, तो सारा का यह वाइट कुर्ता सेट परफेक्ट रहेगा. इसे चंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें और होली सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाएं.
Credit: Instagram
होली रंगों का त्योहार है और फ्लोरल ड्रेस इसमें चार चांद लगा देती है. इस बार जान्हवी की वाइट फ्लोरल मिडी ड्रेस ट्राई करें, जिससे हर नजर बस आप पर ही टिकी रहेगी. इसके आप हैवी ऑक्सिडाइज्ड जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.
Credit: Instagram
अगर आप होली पर हैवी लुक चाहती हैं, तो सोनाक्षी सिन्हा का एम्ब्रॉइडर्ड अनारकली सूट परफेक्ट चॉइस है. इसे और खास बनाने के लिए सोनाक्षी की तरह कलरफुल दुपट्टा कैरी करें, जो होली वाइब्स को पूरा करेगा.
Credit: Instagram