27 Oct 2025
Photo: AI Generated
जब शरीर में यूरिक एसिड बहुत ज्यादा बन जाता है, तो उसे हाई यूरिक एसिड कहते हैं. ये असल में प्यूरीन नाम के सबस्टांस के टूटने से बनता है, जो खाने-पीने की चीजों में मौजूद होता है.
Photo: AI generated
अगर यूरिक एसिड के बढ़ने पर ध्यान ना दिया जाए और अनकंट्रोल्ड छोड़ दिया जाए, तो इससे आर्थराइटिस (गठिया), जोड़ों में दर्द, किडनी की समस्या और कई अन्य हेल्थ प्रॉबलम्स हो सकती हैं.
Photo: GettyImages
यूं तो हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए दवाएं मौजूद हैं, लेकिन इनके साथ-साथ आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके आसानी ने यूरिक एसिड लेवल को कम कर सकते हैं.
Photo: AI generated
आज हम आपको ऐसे 5 लाइफस्टाइल चेंज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें करके आप लगभग 3 महीने में यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल या कम कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.
Photo: AI generated
1. लो प्यूरीन डाइट लें: यूरिक एसिड कम करने के लिए लो प्यूरीन वाला डाइट लेनी चाहिए. फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लो फैट मिल्क खाएं. रेड मीट, ऑर्गन मीट और कुछ सी-फूड जैसे सार्डिन और शेलफिश खाने से बचें. खूब पानी पिएं और शराब व मीठे ड्रिंक्स से बचें.
Photo: AI generated
2. हेल्दी वेट मेंटेन करें: वजन ज्यादा होने से यूरिक एसिड बढ़ सकता है और उसका स्राव कम हो सकता है. थोड़ा वजन कम करना मददगार होता है. इसके लिए बैलेंस्ड डाइट लें, एक्सरसाइज करें और अचानक डाइट करने से बचें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर या डाइट एक्सपर्ट से सलाह लें.
Photo: AI generated
3. रेगुलर एक्सरसाइज करें: एक्सरसाइज सूजन कम करती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाती है और किडनी को यूरिक एसिड बाहर निकालने में मदद करती है.
Photo: AI generated
4. शराब और मीठी ड्रिंक्स से बचें: बीयर, स्पिरिट और मीठे ड्रिंक्स यूरिक एसिड बढ़ाते हैं. पानी और हर्बल चाय ज्यादा पिएं, फलों के जूस कम लें, ताकि किडनी आसानी से यूरिक एसिड निकाल सकें.
Photo: AI generated
5. स्ट्रेस कम करें और अच्छी नींद लें: स्ट्रेस और खराब नींद सूजन बढ़ाते हैं और यूरिक एसिड को कंट्रोल करना मुश्किल कर सकते हैं. रोजाना 7-8 घंटे सोएं और सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें.
Photo: Pixabay