'मैं एक डॉक्टर हूं...ये 4 लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत हैं', देखते ही सावधान हो जाएं

16 Jan 2024

Credit: Getty Images

हाई कोलेस्ट्रॉल होने का मतलब है कि आपके खून में कोलेस्ट्रॉल नामक फैट वाले पदार्थ की बहुत अधिक मात्रा है.

कोलेस्ट्रॉल क्या है?

Credit: Pixabay

शुरुआती चरण में यह हमेशा बहुत अधिक चिंताजनक नहीं होता लेकिन समय के साथ यह धमनियों में जमा हो सकता है और समस्याएं पैदा कर सकता है. 

धमनियों में जमा हो जाता है

Credit: Pixabay

हाई कोलेस्ट्रॉल इसलिए दिल के दौरे, स्ट्रोक और हार्ट संबंधित बीमारियों का मुख्य कारण माना जाता है. 

Credit: Pixabay

बहुत से लोगों को तब तक यह पता नहीं चलता कि उन्हें हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, जब तक कि वह टेस्ट ना करा लें. हालांकि हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे हैं जिन्हें देखते ही समझ जाएं  कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है.

Credit: Pixabay

यूट्यूब पर नेशनल हेल्थ सर्विस के जनरल फिजिशियन डॉक्टर खालिद जल्माय ने कहा, 'हाई कोलेस्ट्रॉल के खतरे का तब तक पता नहीं चलता, जब तक आप ब्लड टेस्ट ना करा लें क्योंकि इसके आमतौर पर लक्षण नहीं होते. लेकिन स्किन से आप इसका पता लगा सकते हैं.'

Credit: Pixabay

डॉक्टर खालिद का कहना है कि आंख की पलकों के चारों ओर सूजन और पीलापन जिसे मेडिकल की भाषा में जैंथेलस्मा के नाम से जाना जाता है, यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है. ऐसा तब होता है जब शरीर आंख के आसपास एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल जमा कर देता है.'

Credit: Pixabay

पलकों परर सूजन और पीलापन

शरीर पर यदि आप 'पीले-लाल' रंग की सूजन या उभार देखते हैं तो यह किसी मेटबॉलिक डिसीज के लक्षण होते हैं. इसका मुख्य कारण ट्राइग्लिसराइड्स का हाई लेवल है जो कि हाई कोलेस्ट्रॉल से संबंधित है. 

Credit: Pixabay

पीले, लाल रंग की सूजन

कॉर्नियल आर्कस यह एक सफेद, भूरे रंग के छल्ले का नाम है जो आंख में कॉर्निया के चारों ओर बन सकता है. ऐसा खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने  के कारण हो सकता है. इसे “इसे उच्च रक्तचाप और एथेरोस्क्लेरोसिस जैसी अन्य स्थितियों से भी जोड़ा जा सकता है.

Credit: Pixabay

आंख में छल्ले बनना 

डॉ. खालिद ने कहा, 'घुटने या कोहनियों के आसपास गांठें तब दिखाई देती हैं जब शरीर में एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है. 

Credit: Pixabay

घुटने-कोहनियों के आसपास गांठें

ऊपर बताए हुए संकेत अगर किसी को नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और उचित सलाह लें.

Credit: Pixabay

डॉक्टर से मिलें

Read Next