जिम में एक्सरसाइज से पहले जरूरी हैं ये 5 मेडिकल टेस्ट! हार्ट अटैक का जोखिम हो सकता है कम

11  Sep 2025

Credit: AI Generator

पिछले कुछ सालों में सभी ने देखा है कि काफी सारे लोग को दिखने में तो हेल्दी लगते हैं लेकिन उन लोगों में हार्ट संबंधित समस्याओं से मौत के मामले बढ़ गए हैं. कई लोगों को तो जिम में एक्सरसाइज करते भी हार्ट अटैक आया.

Credit: AI Generator

रोजाना एक्सरसाइज करना सेहत के लिए काफी जरूरी है लेकिन जिम जाने से पहले आपको हार्ट की देखभाल की जरूरत होती है.

Credit: AI Generator

एक्सपर्ट का कहना है अपनी हार्ट की स्थिति देखे बिना शरीर पर अधिक लोड डालना जोखिम भरा हो सकता है.

Credit: AI Generator

हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि जिम में जाने से पहले आपको कुछ टेस्ट कराना चाहिए जो हार्ट संबंधित बीमारियों के जोखिम को काफी कम कर सकते हैं.

Credit: AI Generator

ECG वह टेस्ट है जो हार्ट की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को मापता है और रिदम और हार्ट डिजीज की अनियमितताओं की पहचान करने में मदद करता है. रिपोर्ट देखकर एक्सपर्ट आपकी हार्ट स्थिति बता सकता है.

Credit: AI Generator

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG)

यह हार्ट के अल्ट्रासाउंड का एक फॉर्म है जो हार्ट चैंबर्स, वाल्वों और पंपिंग के बारे में डिटेल जानकारी वाली इमेजेस प्रदान करता है. इसमें हार्ट की संरचनात्मक असामान्यताओं का पता लगाने की क्षमता है.

Credit: AI Generator

इकोकार्डियोग्राम

यह फिजिकल एक्टिविटी के संबंध में की जाने वाली हार्ट की जांच है. डॉक्टर ईसीजी लीड से जुड़े होने पर, ट्रेडमिल पर चलने या दौड़ने के जरिए, अनजाने में कोरोनरी धमनी में रुकावट का पता लगा सकते हैं और मरीज की एक्सरसाइज कैपेसिटी का आकलन करते हैं.

Credit: AI Generator

ट्रेडमिल स्ट्रेस टेस्ट

कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड शुगर की स्थिति पर अधिक ध्यान नहीं देते जब कि समय से पहले होने वाली असामान्यताएं धमनियों को चुपचाप नुकसान पहुंचा सकती हैं. हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज या प्री-डायबिटीज हार्ट डिसीज के कुछ प्रमुख जोखिम कारक हैं.

Credit: AI Generator

लिपिड प्रोफाइलर और ब्लड शुगर

हाई-सेंसेटिविटी सी-रिएक्टिव प्रोटीन (hs-CRP), लिपोप्रोटीन (A) और होमोसिस्टीन लेवल ऐसा टेस्ट हैं जिनका उपयोग सूजन या कुछ आनुवंशिक प्रवृत्तियों का पता लगाने के लिए किया जाता है जो किसी व्यक्ति को समय से पहले दिल का दौरा पड़ने का कारण बनती हैं.

Credit: AI Generator

हाई-सेंसेटिविटी कार्डियक रिस्क मार्कर