पिचक जाएगा मटके सा फूला पेट! शाम में खाएं ये टेस्टी स्नैक्स और तेजी से घटाएं वजन

16 Oct 2025

Photo: AI Generated

लोग अपना मोटा पेट कम करने का और तेजी से वजन घटाने का सपना तो देखते हैं, लेकिन वह अपनी डाइट पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.

Photo: AI Generated

ज्यादातर लोग शाम के नाश्ते में चाय.. बिस्कुट या फिर समोसा खाते हैं. लेकिन अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो आपको आज ही यह बंद करना होगा.

Photo: AI Generated

बता दें, समोसे में 217 से 300 कैलोरी होती हैं. अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो हम आपके लिए 5 हेल्दी स्नैक्स लाए हैं, जिनमें 200 से कम कैलोरी होती है.

Photo: AI Generated

मखाना पोषक तत्वों का भंडार होता है. यह न केवल आपकी हड्डियों को मजबूत करने के लिए, बल्कि वेट लॉस में भी बहुत फायदा देता है. 

रोस्टेड मखाने

Photo: Instagram

रोस्टेड मखाना शाम के लिए एक बढ़िया स्नैक्स हो सकता है. इसमें 134 कैलोरीज होती हैं.

Photo: Instagram

ब्रेड और पीनट बटर भी एक अच्छा ऑप्शन है. ब्रेड की 2 स्लाइस में 118 कैलोरी और 2 टी स्पून पीनट बटर में 68 कैलोरी होती हैं. ऐसे में यह 186 कैलोरी वाला अच्छा नाश्ता हो सकता है.

ब्रेड और पीनट बटर 

Photo:AI Generated

रोस्टेड चना आपकी भूख को शांत करता है और थोड़े में ही पेट भरने का एहसास कराता है. 30 ग्राम भुने हुए चनों में 121 कैलोरी होती हैं और चाय में 73 कैलोरी, जो कुल मिलाकर इसे 194 कैलोरी वाला नाश्ता बनाती हैं.

रोस्टेड चना और चाय 

Photo: Instagram

स्प्राउट्स वेट लॉस के लिए अच्छा बताया जाता है. इसे खाने से शरीर को प्रोटीन के साथ ही कई जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. 

उबले हुए स्प्राउट्स 

Photo: AI Generated

100 ग्राम उबले हुए स्प्राउट्स में 109 और 100 ग्राम चाॅप्ड खीरे, टमाटर और प्याज में 30 कैलोरी होती हैं. ऐसे में इस पूरे स्नैक्स में 139 कैलोरी हैं.

Photo: AI Generated

ग्रीक योगर्ट, एप्पल और मूसली को मिलाकर खाना भी आपके लिए फायदेमंद होगा. 

योगर्ट एप्पल और मूसली 

Photo: AI Generated

150 ग्राम ग्रीक योगर्ट में 97 कैलोरी, 1 छोटे एप्पल में 44 कैलोरी और 1 टीस्पून मूसली में 18 कैलोरी होती हैं. ऐसे में इसमें 159 कैलोरी होती हैं.

Photo: AI Generated