बार-बार लगती है भूख तो खाएं ये हेल्दी स्नैक्स, वेट भी रहेगा कंट्रोल!

17 Sep 2025

Photo: AI-generated

लंच और डिनर के बीच के समय में कई बार लोगों को भूख लग जाती है और ऐसे में वो लोग नमकीन, बिस्कुट, मोमोज जैसी अनहेल्दी चीजें खाने लगते हैं.

Photo: AI-generated

जो लोग वेट लॉस पर होते हैं वो लोग इन अनहेल्दी फूड्स को खाते हुए गिल्ट भी महसूस करते हैं. अगर आपको भी शाम में भूख लगती है तो आप डाइटिशियन के बताए हेल्दी स्नैक्स को खा सकते हैं.

Photo: AI-generated

डाइटिशियन शिवी त्यागी ने इंटरव्यू में कहा कि मील के बीच-बीच में स्नाक्स खाने से असल में भूख और इंसुलिन लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. मगर हमें सावधानी से स्नैक्स चुनने चाहिए, ताकि वो हमारी हेल्थ पर बुरा असर न डालें.

Photo: AI-generated

मखाना कैलोरी में कम होता है और सब्जियों के साथ मिलकर ये फाइबर से भरपूर हो जाता है, ऐसे में ये सबसे बेहतर हेल्दी स्नैक्स है, जिससे वेट भी कंट्रोल में रहता है.

मखाना भेलपुरी चाट

Photo: AI-generated

सूखे मेवे, बीज और सूखे जामुन को मिलाकर ट्रेल मिक्स तैयार किया जाता है. इसे खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और इसमें गुड फैट, प्रोटीन और फाइबर मिलता है.

होममेड ट्रेल मिक्स

Photo: AI-generated

ताजे फलों के साथ आप ग्रीक दही को स्नैक्स में खा सकते हैं जिससे बॉडी को प्रोटीन मिलेगी. इसके साथ ही ये पेट के लिए अच्छा होता है और इसमेंएंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होते हैं.

ताजे फलों के साथ ग्रीक दही

Photo: AI-generated

गाजर, खीरा और तोरी जैसी ताजी सब्जियों को प्रोटीन से भरपूर हम्मस डिप (छोले, लहसुन, ताहिनी और जैतून के तेल) साथ खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है.

हम्मस के साथ वेजिटेबल स्टिक

Photo: AI-generated

आप चाहे तो स्नैक्स में दाल का सूप ले सकते हैं क्योंकि इसमें प्रोटीन और फाइबर दोनों होता है. इसके साथ ही दाल का सूप डाइजेशन के लिए बेहतर होता है.

दाल का सूप

Photo: AI-generated

इन सभी हेल्दी स्नैक्स को आप बिना किसी गिल्ट के खा सकते हैं और सबसे खास बात ये है कि इनसे आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा.

Photo: AI-generated