सर्दियों की सुबह पिएं रेस्टोरेंट जैसा गर्मा गर्म कॉर्न सूप, एनर्जेटिक रहेगी बॉडी

Photo: Freepik

सर्दियों की ठिठुरती सुबह में अगर एक प्याला गर्मागर्म और मखमली कॉर्न सूप मिल जाए तो पूरा दिन बन जाता है. 

Photo: Freepik

यह न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण आपकी बॉडी को तुरंत एनर्जी भी देता है. 

Photo: Freepik

लेकिन कई लोगों के लिए घर पर सूप बनाना काफी मुश्किल लगता है. रेस्टोरेंट जैसा परफेक्ट टेक्सचर और स्वाद अब आप घर पर ही पा सकते हैं.

Photo: Freepik

ऐसे में यहां हम आपको रेस्ट्रॉन्ट स्टाइल क्रीमी सूप की रेसिपी बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से घर पर सूप बना सकते हैं.

Photo: Freepik

इसके लिए 2 कप ताजे या फ्रोजन स्वीट कॉर्न ( जिनमें आधा कप दरदरा पिसा हुआ), 1 बड़ा चम्मच मक्खन, 2-3 कलियां बारीक कटा हुआ लहसुन, बारीक कटी सब्जियां जैसे गाजर, बीन्स, स्वादानुसार काली मिर्च और नमक, 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर (पानी में घुला हुआ), सजाने के लिए हरा प्याज

Photo: Freepik

एक पैन में मक्खन गर्म करें और उसमें बारीक कटा लहसुन डालकर हल्का भूनें. अब अपनी पसंदीदा सब्जियां डालकर 2 मिनट तक पकाएं.

Photo: Freepik

अब साबुत स्वीट कॉर्न और दरदरा पिसा हुआ कॉर्न पेस्ट इसमें डालें. इससे सूप में रेस्टोरेंट जैसा गाढ़ापन और स्वाद आएगा.

Photo: Freepik

इसमें 3 कप पानी और नमक डालकर मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक उबलने दें. सूप को गाढ़ा करने के लिए पानी में घुला हुआ कॉर्नफ्लोर धीरे-धीरे डालें और चलाते रहें जब तक सूप गाढ़ा न हो जाए.

Photo: Freepik

इस दौरान आप सूप को क्रीमी टेक्सचर के लिए इसमें चीज डाल सकते हैं. आखिर में काली मिर्च डालें और ऊपर से हरे प्याज से सजाकर गर्मागर्म सर्व करें.

Photo: Freepik

Read Next