गालों पर चाहिए कुदरती लाली? सर्दियों में रोजा खाएं टमाटर की ये खट्टी-मीठी चटनी, पार्लर जाएंगी भूल

Photo: Freepik

सर्दियों के मौसम में भोजन के साथ अगर टमाटर की ताजी खट्टी-मीठी चटनी मिल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि चटनी के तौर पर भी टमाटर का सेवन आपको स्वाद ही नहीं ढेरों फायदे भी दे सकता है.

Photo: Getty

टमाटर विटामिन सी, पोटेशियम और लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाने, त्वचा को चमकदार बनाने, पाचन सुधारने और वजन घटाने में मदद करता है. 

Photo: Getty

चूंकि ठंड में कई लोग कच्चा टमाटर खाने से बचते हैं तो आप चटनी के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं. ये चटनी न केवल जुबान को स्वाद देगी बल्कि शरीर को मजबूती भी प्रदान करेगी.

Photo: Getty

टमाटर में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है जो इम्युनिटी बढ़ाकर संक्रमण और बीमारियों से लड़ने में शरीर की सहायता करता है.

Photo: Pixabay

टमाटर विटामिन ए, सी, ई समेत कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा को चमकदार बनाने, एक्सफोलिएट करने, तेल कंट्रोल करने, मुंहासे कम करने और सनबर्न को ठीक करने में मदद करते हैं. 

Photo: Getty

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन और बाकी एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा ज्यादा साफ, टाइट और चमकदार बनाते हैं जिससे आपका चेहरे पर भी अंदर से निखार आता है.

Photo: Getty

टमाटर में ऐसे तत्व होते हैं जो ब्लड फ्लो  को बेहतर बनाते हैं और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

Photo: Getty

टमाटर पेट की सेहत के लिए अच्छे होते हैं क्योंकि ये गुड बैक्टीरिया को पोषण देते हैं और फाइबर, पानी, एंटीऑक्सीडेंट की वजह से पेट की हेल्थ को अच्छा रखते हैं.

Photo: freepik

टमाटर की चटनी बनाने के लिए आप एक पैन में तेल, राई, कढ़ीपत्ता, लहसुन और अदरक डालकर पका लें जिसके बाद टमाटर डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. फिर इसमें लाल-काली मिर्च, नमक डालें. सभी को अच्छी तरह भून लें और आपकी चटनी तैयार है.

Photo: AI generated