हानिया आमिर ने फ्लॉन्ट किया जेन-जी स्टाइल, पहनी इतनी सस्ती टी-शर्ट 

By: Aajtak.in

पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस हनिया आमिर की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

टीवी शो में हानिया की दमदार एक्टिंग के साथ ही फैंस को उनकी फैशन चॉइस भी बहुत पसंद आती हैं.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

अक्सर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न आउटफिट्स में फोटो शेयर करने वाली हानिया कुछ समय पहले एक बेहद कंफर्टेबल आउटफिट में नजर आईं. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

उनका यह कंफी लुक भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसकी वजह इसकी कीमत है. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया ने अपने कंफी लुक के लिए एक पीले रंग की एक टी-शर्ट चुनी, जिस पर मिनिमल प्रिंट था. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

गोल गले और हाफ स्लीव्स की इस टी-शर्ट के नीचे हानिया ने स्कॉटलैंड के ठंडे मौसम से निपटने के लिए सफेद बॉडी वार्मर पहना हुआ था. इंटरनेट की मानें तो यह टी-शर्ट 2500 रुपये की है. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

उन्होंने इस टी-शर्ट को चारकोल कलर की पैंट के साथ मैच किया. यह ढीले-ढाले फिटिंग की पैंट उनके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना रही थी.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

अपने हाथों को कमर पर रखकर हानिया ने कैमरे के सामने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ प्यारा पोज दिया.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया ने इस फोटो में नो-मेकअप लुक फ्लॉन्ट किया और इसके साथ किसी भी तरह की कोई एक्सेसरी नहीं पहनी. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया की स्माइल के अलावा जो एक चीज उनके लुक को बेहतरीन बना रही थी वह उनका बालों पर लगे वाइट गॉगल्स थे.  

Credit: Instagram/@haniaheheofficial