4 Nov 2025
Photo: AI generated
आजकल बाल झड़ना एक आम समस्या बन गई है. इसकी वजह हमारी लाइफस्टाइल, खान-पान और स्ट्रेस है. अगर शुरुआत में ही थोड़ी देखभाल की जाए तो बाल झड़ने की समस्या को रोका जा सकता है.
Photo: AI generated
इस समस्या से बचने के लिए डॉ. सुधांशु राय जो मेटाबॉलिक डॉक्टर और स्पोर्ट्स फिजियो हैं, ने सोशल मीडिया पर कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स शेयर किए हैं.
Photo: AI generated
उनके अनुसार, अगर आप 21 दिन तक 7 आदतों को अपनाते हैं तो बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो सकता है. तो आइए जानते हैं डॉ. राय के बताए 7 आसान टिप्स के बारे में जो बाल झड़ने की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं.
Photo: AI generated
डॉ. राय कहते हैं, बाल असल में केराटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं. अगर शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाए तो बाल पतले और कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में अपनी डाइट में अंडा, दाल, पालक, ड्राई फ्रट्स जैसे फूड्स को शामिल करें.
Photo: AI generated
तेल से मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और जड़ें मजबूत होती हैं. इसके लिए आप नारियल, बादाम या आर्गन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, रोजाना सिर्फ 4 मिनट की स्कैल्प मसाज से भी बालों की मोटाई बढ़ सकती है.
Photo: AI generated
ज्यादा बार बाल धोने या केमिकल वाले शैम्पू इस्तेमाल करने से बालों के नेचुरल ऑयल्स निकल जाते हैं. इसके लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू से हफ्ते में दो बार बाल धोएं, इससे स्कैल्प साफ भी रहेगा और नेचुरल नमी भी बनी रहेगी.
Photo: AI generated
स्ट्रेस बढ़ने से शरीर में कॉर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) बढ़ जाता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं. रोज सिर्फ 10 मिनट गहरी सांस लेने, मेडिटेशन या योग करने से स्ट्रेस कम होता है और स्कैल्प में ब्लड फ्लो बेहतर होता है.
Photo: AI generated
इसके अलावा बालों को टाइट बांधने से बचें, केमिकल फ्री प्रोडक्ट का यूज करें, रात को जल्दी सोएं और रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाते रहें.
Photo: AI generated
डॉ. राय के मुताबिक, ऐसा करने से 3 दिन में आपके बालों का झड़ना कम होगा, 7 दिन में बाल जड़ों से घने लगने लगेंगे और लगातार 6 हफ्ते तक फॉलो करने पर नए बाल उगने लगेंगे.
Photo: AI generated