हेयर फॉल से हैं परेशान? आजमाएं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का ये देसी शैम्पू  

29 Nov 2025

Photo: AI/Photo: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj

लंबे और घने बाल तो हर कोई चाहता है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल की वजह से बाल तेजी से झड़ रहे हैं. इस समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं, इसकी एक वजह केमिकल्स भी है, जो लोग बालों पर लगाते हैं.

Photo: AI-generated

हमारे शरीर की तरह ही बालों को भी पोषण की जरूरत होती है, इसलिए सही डाइट भी बालों की ग्रोथ के लिए अहम है. आजकल लोग बालों पर बाजार में मिलने वाले केमिकल से भरे शैम्पू लगाते हैं, जिनसे बाल टूटने लगते हैं.

Photo: AI-generated

ऐसे में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लंबे और घने बालों के लिए एक देसी शैम्पू बताया है, जिसे बनाना भी आसान है. 

Photo: Instagram/@aniruddhacharyajimaharaj

अगर आपको भी लंबे और घने बाल रखना पसंद है तो आप कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के इस घरेलू नुस्खे को आजमा कर देख सकते हैं. उन्होंने इसे बनाने और लगाने का आसान तरीका भी बताया है.

Photo: AI-generated

इस शैम्पू को बनाने के लिए आपको बेसन, हल्दी लेना है. 4 चम्मच बेसन और 1 चम्मच हल्दी लेनी है और पानी डालकर इनका लेप बना लेना है. इस लेप को अपने सिर पर उंगलियों से आराम से लगाना है, ज्यादा रगड़ना नहीं है.

Photo: Instagram/@10xyourbeauty

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बताया है कि वो भी हल्दी और सेवन के लेप से ही अपने बाल धोते हैं. बेसन एक नेचुरल क्लीनजर की तरह काम करता है और हल्दी के एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्कैल्प को मजबूती देते हैं.

Photo: AI-generated

 हल्दी और बेसन दोनों में बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से लड़ने की क्षमता है, लगातार इस्तेमाल से स्कैल्प में होने वाली खुजली और रूसी कम हो सकती है.

Photo: AI-generated

बेसन प्रोटीन से भरपूर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने या झड़ने की संभावना कम करता है. हल्दी बालों को अंदर से पोषण देती है और बालों की हेल्दी रखने में मदद करती है.

Photo: AI-generated

अगर आपका सिर ऑयली है तो बेसन इसे सोख लेता है और हल्दी के  एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं, जिससे रूसी वगैरा नहीं होती है.

Photo: AI-generated