06 Nov 2025
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
सोचिए, अगर कोई बिना जिम जाए सिर्फ खाने-पीने में बदलाव और चलने-फिरने से 30 किलो वजन घटा ले वो भी सिर्फ 8 महीने में. थोड़ा मुश्किल लगता है न?
Photo: AI Generated
लेकिन उदिता अग्रवाल ने ये कर दिखाया. उन्होंने न कोई जिम जॉइन किया, न भारी एक्सरसाइज की, बस अपने खाने की आदतें बदलीं, रोज थोड़ा-बहुत वॉक किया और धीरे-धीरे खुद को फिट बना लिया.
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
उदिता एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की. उन्होंने सिर्फ 8 महीने में 30 किलो वजन घटाया, वो भी बिना किसी जिम के.
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
उनका वेट लॉस सीक्रेट था सही खाना, कम प्रोसेस्ड फूड, और रोज़ाना एक्टिव रहना, जैसे पैदल चलना या घर के छोटे-मोटे काम करना.
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी में 13 फूड्स खाए. वो फूड्स कौन से हैं?
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
चलिए जानते हैं. उदिता ने अपनी डाइट में फूलगोभी, सेब, शकरकंद, छाछ, टोफू, नट्स, डार्क चॉकलेट, बींस और दालें, तरबूज, पपीता, नारियल पानी, भुना चना और पॉपकॉर्न शामिल किए.
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
इन फूड्स से उन्हें जरूरी एनर्जी भी मिली और ओवरईटिंग से भी बच गईं. इसके साथ ही वो रोजाना 10000 कदम चलती थीं, इंटरमिटेंट फास्टिंग करती थीं और शुगर-जंक फूड से दूर रहती थीं.
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
उन्होंने जो खाया, वो सब कम कैलोरी और ज्यादा न्यूट्रिशन वाला था. साथ ही ज्यादातर चीजें फाइबर से भरपूर थीं, जिससे पेट देर तक भरा रहता था.
Photo: Instagram/@udita_agarwal20
वॉकिंग और एक्टिव रहना मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है.कम शुगर और कम प्रोसेस्ड फूड खाने से क्रेविंग भी कम हुई. इन सभी फैक्टर्स ने उदिता की 8 महीने में 30 किलो वजन घटाने में मदद की.
Photo: Instagram/@udita_agarwal20