गालों पर छाएगी गुलाबी लाली, सर्दियों में रोज डिनर में पिएं गाजर-चुकंदर का सूप

Photo: Getty

सर्दियों की ठंडी रातों में गरमा-गरम सूप न केवल शरीर को सुकून देता है बल्कि यह सेहत के लिए खजाना भी है. 

Photo: Getty

गाजर और चुकंदर का यह जादुई मेल हीमोग्लोबिन बढ़ाने और खून को साफ करने में मदद करता है जिससे आपके चेहरे पर प्राकृतिक गुलाबी निखार आता है. 

Photo: Getty

डिनर में इस सूप को शामिल करना वजन घटाने और पाचन को सुधारने के लिए भी बेहतरीन विकल्प है. 

Photo: Getty

यहां हम आपको सूप की आसान रेसिपी बता रहे हैं जिसके बाद आप भी अपने घर में आसानी से सूप को बना सकते हैं.

Photo: Getty

इसके लिए 2 मध्यम आकार की गाजर, 1 छोटा चुकंदर, एक टुकड़ा अदरक और लहसुन की 2 कलियों को छीलकर काट लें. 

Photo: Getty

अब कुकर में थोड़ा मक्खन या जैतून का तेल डालें. इसमें कटी सब्जियां और थोड़ा पानी डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं. 

Photo: Getty

ठंडा होने पर इसे मिक्सी में पीसकर स्मूथ प्यूरी बना लें. इसके बाद उसे छान लें.

Photo: Getty

इसमें स्वादानुसार नमक, काली मिर्च और थोड़ा नींबू का रस मिलाएं. एक उबाल आने दें और फिर गरमा-गरम परोसें.

Photo: Getty

आप सूप को कभी भी पी सकते हैं लेकिन लंच और डिनर में इसका सेवन ना केवल आपके पेट के लिए लाइट रहेगा बल्कि वजन भी कंट्रोल में रहेगा.

Photo: Getty

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: Getty

Read Next