03 Sep 2025
Photo: AI Generated
इन दिनों पूरे भारत में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. गणपति का जन्मोत्सव आते ही देश में भक्ति और खुशियों का माहौल छा जाता है.
Photo: Pixeles
सभी अपने घरों में बुद्धि के देवता कहे जाने वाले गणपति की मूर्तियां लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं. कई माता-पिता तो अपने बच्चों को भगवान गणेश से प्रेरित नाम भी देना चाहते हैं.
Photo: Pixeles
दरअसल, सभी चाहते हैं कि उनका बच्चा बुद्धि और कला में भगवान गणेश जितना ही अच्छा बने. अगर आप भी ऐसे ही माता-पिताओं में शामिल हैं, तो आज हम आपके लिए भगवान गणेश से प्रेरित बच्चियों के सुंदर नाम लाए हैं.
Photo: AI Generated
ये नाम उन माता-पिता के लिए बिल्कुल सही हैं जो अपनी बेटी को नाम के जरिए भगवान गणेश का आशीर्वाद और खास अर्थ भी देना चाहते हैं.
Photo: AI Generated
सिद्धि: लिस्ट में पहला नाम सिद्धि है, जिसका मतलब सफलता या उपलब्धि होता है. यह नाम गणेश जी के उस आशीर्वाद को दर्शाता है, जिसमें वे अपने भक्तों को सफलता देते हैं.
Photo: AI Generated
गौरी: आप अपनी बेटी को भगवान गणपति की मां पार्वती का नाम गौरी भी दे सकते हैं. गौरी का अर्थ गोरी या दिव्य सुंदरता होता है.
Photo: AI Generated
मोदिनी: मोदिनी भी भगवान गणेश का ही एक नाम है, जो उनके खुशमिजाज स्वभाव को दर्शाता है. इसका मतलब आनंद या खुशी है.
Photo: Pixabay
विनायकी: आप अपनी बेटी को विनायकी नाम भी दे सकते हैं. विनायकी, विनायक (गणेश जी के नामों में से एक) का स्त्री रूप. इसका मतलब बाधाओं को दूर करने वाली होता है.
Photo: Freepik
विनया: विनया का मतलब विनम्रता और भक्ति होता है. ये गुण गणेश जी से गहराई से जुड़े हैं. हरिद्रा: हरिद्रा भी गणपति से जुड़ा एक नाम है. इसका अर्थ हल्दी होता है, जो बाप्पा की पूजा और अनुष्ठानों में इस्तेमाल किया जाने वाला एक पवित्र तत्व है.
Photo: Freepik
गणेशानी: ये भगवान गणेश की उपाधि का स्त्री रूप है, जो एक सुंदर और खास नाम माना जाता है. सुमुखी: सुमुखी भी बेबी गर्ल के लिए अच्छा नाम है. इसका मतलब शुभ चेहरा होता है. ये नाम गणेश जी के दिव्य और सुंदर स्वरूप को दर्शाता है.
Photo: Freepik