कोरियन ग्लास स्किन पानी है तो रोज करें बस एक काम, दमक उठेगा चेहरा
स्किन केयर की बात आती है तो कोरियन स्किन केयर रूटीन, कोरियन ब्यूटी टिप्स और कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का जिक्र जरूर आता है.
PC: Getty
ऐसा कहा जाता है कि कोरियन लड़कियां नैचुरल चीजों से अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं.
PC: Getty
कोरियन महिलाओं के स्किनकेयर रूटीन में ऐसी चीजें शामिल होती हैं जिससे त्वचा आसानी से क्लीन, टोन और मॉइस्चराइज होती है.
PC: Getty
यहां आपको कुछ कोरियाई स्किन केयर टिप्स दे रहै हैं जो चेहरा निखारने के साथ ही उसे बेदाग और चमकदार भी बनाते हैं.
PC: Getty
कोरियन स्किनकेयर रूटीन में फर्मेंटेड राइस मुख्य इंग्रेडिएंट माना जाता हैं. यह डैमेज स्किन को ठीक करता है और कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है.
PC: Getty
यह झुर्रियां और अन्य स्किन प्रॉब्लम से भी बचाता है.
PC: Getty
कोरियन स्किनकेयर में चावल और उसके आटे का कई तरह से इस्तेमाल होता है. इसे वो फेस मास्क, टोनर, स्क्रबिंग में इस्तेमाल करती हैं.
PC: Getty
चावल का आटा ना सिर्फ डेड स्किन हटाता है बल्कि त्वचा की रंगत को भी निखारता है.
PC: Getty
कोरियन महिलाएं अपने स्किनकेयर में ग्रीन टी का इस्तेमाल भी करती हैं. इसमें मौजूद औषधीय गुण त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं.
PC: Getty
इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
PC: Getty
ये भी देखें
घर पर नहीं फूलता केक? रणवीर बरार की ट्रिक से कुकर में बनेगा बेकरी जैसा गाजर केक
क्या आपकी आंखों का रंग बदल रहा है? लिवर फेलियर का हो सकता है संकेत
हर मौसम में स्किन करेगी ग्लो! बस अपना लें शहनाज हुसैन का ये 5 स्टेप मॉर्निंग रूटीन
इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं स्वादिष्ट तिल रोल, मुंह में रखते ही सब कहेंगे ‘वाह!’