By: Aajtak.in
पूरी दुनिया घूम चुकी पूर्व मिस यूनिवर्स को ऋषिकेश में मिली मन की शांति
हाल ही में मेडिटेशन के लिए ऋषिकेश पहुंची थीं पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू
ऋषिकेश में हरनाज संधू चार दिनों तक रहीं और मेडिटेशन में अपना पूरा ध्यान लगाया
ऋषिकेश में आरोग्यधाम के डॉक्टर अमृत राज ने की हरनाज संधू की मेडिटेशन में मदद
डॉ. अमृत राज ने बताया कि हर सुबह जल्दी उठकर गंगा किनारे योगा करती थीं हरनाज
चार दिनों के एकांतवास के दौरान हरनाज ने सिर्फ सात्विक भोजन ही ग्रहण किया
डॉ. अमृत राज के अनुसार, हरनाज संधू ने ऋषिकेश आने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है, इसलिए वो चली आईं
वीडियो में देखिए मेडिटेशन के दौरान हरनाज संधू और साथ में डॉक्टर अमृत राज
पहली बार ऋषिकेश नहीं पहुंची हरनाज, इससे पहले भी आ चुकी हैं डॉ. अमृत राज के आरोग्य धाम
हाल ही में मोटापे को लेकर भी ट्रोल हुई थीं हरनाज, इसके बावजूद उन्होंने नहीं दिया ट्रोलर्स पर ध्यान
शांति की चाहत खींच लाई ऋषिकेश, चार दिन मानसिक आराम के बाद मुंबई पहुंच गईं हरनाज
ये भी देखें
डिब्बे में बंद गुड़ भी हो जाता है चिपचिपा और खराब तो ये ट्रिक अपनाएं, साल भर रहेगा फ्रेश
ये हैं जया किशोरी की छोटी बहन चेतना... क्या वह भी कथावाचक हैं?
रात में खाना खाने के बाद करें ये 4 काम, तेजी से घटेगा वजन
समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट