यह सफेद पत्थर स्किन और बालों के लिए है वरदान! जान लें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

12 Oct 2025

Photo: AI generated

ज्यादातर भारतीय घरों में छोटे-मोटे कामों में फिटकरी का इस्तेमाल होता है. आयुर्वेद में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं. खासकर स्किन केयर में फिटकरी बेहद लाभकारी मानी जाती है.

Photo: AI generated

इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया और फंगस से लड़ते हैं. आइए जानते हैं फिटकरी से होने वाले फायदों के बारे में.

Photo: AI generated

फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल और एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा की सूजन कम करते हैं और दाने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. यही वजह है कि पुराने समय से ही फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल और घाव भरने के लिए किया जाता रहा है.

 पिंपल्स और दानों के लिए 

Photo: AI generated

इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है. फिटकरी के छोटे टुकड़े को थोड़ा पानी में भिगोकर साफ चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें. फिर कुछ देर बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से पुराने पिंपल्स धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं और नए नहीं आते.

Photo: AI generated

फिटकरी त्वचा को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में भी मदद करती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी फिटकरी को गुलाब जल में घोलकर टोनर बना लें. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट और फ्रेश महसूस करती है.

 स्किन टाइटनिंग के लिए

Photo: AI generated

फिटकरी स्कैल्प के लिए काफी फायदेमंद होती है. यह डैंड्रफ, खुजली और बाल झड़ने की परेशानी को रोकने में मदद करती है. इसे लगाने के लिए 1 चम्मच फिटकरी पाउडर लें  1 कप गुनगुने पानी में घोलें और शैम्पू के बाद इसे स्कैल्प पर लगा लें.

बालों के लिए फिटकरी

Photo: AI generated

अच्छे रिजल्ट के लिए ऐसा हफ्ते में  1–2 बार करें. यह बैक्टीरिया को मारता है और स्कैल्प को ठंडा करता है जिससे डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है.

Photo: AI generated

फिटकरी में एंटिफंगल गुण पाए जाते हैं जो पैरों की इंफेक्शन को दूर करते हैं. इसके लिए गर्म पानी में थोड़ा फिटकरी पाउडर डालकर 10-15 मिनट पैरों को भिगोएं. इससे पैरों की बदबू खत्म होती है, बैक्टीरिया और फंगस मरते हैं और पैरों की सफाई बनी रहती है.

पैरों की सफाई के लिए

Photo: AI generated

फिटकरी सस्ती, आसानी से मिलने वाली और बहुत असरदार चीज है लेकिन इसे हमेशा बाहर से और थोड़ी मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए.  इसे अपने स्किन या बालों पर लगाने से पहले एक बार एक्सपर्ट से कंसल्ट जरूर कर लें.

Photo: AI generated