4 Nov 2025
Photo: Instagram/@aliaabhatt
त्योहारों का समय खुशियों, रिश्तेदारों और रौनक से भरा होता है, लेकिन जैसे ही सब खत्म होता है. एक सन्नाटा महसूस होने लगता है, जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
जब घर में फिर से शांति लौटती है, तो मन उस भीड़-भाड़ और हंसी-ठिठोली को मिस करने लगता है. यह अचानक का बदलाव शोर से सन्नाटे की ओर हमारे मूड पर असर डालता है.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
दिवाली, भाईदूज से लेकर छठ के दौरान जो एक्साइटमेंट और अपनापन महसूस होता है, उसकी कमी हमें अंदर से खाली कर देती है. कुछ लोगों को यह एहसास पोस्ट-फेस्टिवल ब्लूज या त्योहार के बाद की उदासी के तौर पर होता है.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
दिवाली, भाईदूज से लेकर छठ के दौरान जो एक्साइटमेंट और अपनापन महसूस होता है, उसकी कमी हमें अंदर से खाली कर देती है. कुछ लोगों को यह एहसास पोस्ट-फेस्टिवल ब्लूज या त्योहार के बाद की उदासी के तौर पर होता है. है. स लुक काफी यूनिक है और लोगों का ध्यान खींच रहा है.
Photo: Instagram/@aliaabhatt
यह उदासी इसलिए भी आती है क्योंकि त्योहारों में हम थोड़े समय के लिए तनाव भूल जाते हैं और फिर अचानक हकीकत लौट आती है. साथ ही थकान, नींद की कमी और ज्यादा खर्च भी मानसिक थकावट को बढ़ा देते हैं.
Photo: Instagram@aliaabhatt
त्योहार के बाद थोड़ा निराश होना आम बात है, लेकिन इसे दूर करने के लिए आप अच्छे पलों को याद करें. उदासी दूर करने के लिए अच्छे और यादगार पलों को याद करें. इसके साथ ही ये भी सोचें कि ये पल भी जल्दी खत्म हो जाएंगे और आप फिर से अपने परिवार के साथ होंगे. दिवाली लुक देख फैंस को बहुत इंप्रेस हो गए हैं.
Photo: Instagram@aliaabhatt
पोस्ट-फेस्टिवल ब्लूज से बचने के लिए दूसरा तरीका यह है कि आप उन दोस्तों और रिश्तेदारों से टच में बने रहें. जिनके साथ आपने त्योहार के दौरान अच्छा समय बिताया था. इसके साथ ही उनके साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करें.
Photo: Instagram@aliaabhatt
तीसरा तरीका है कि आप धीरे-धीरे अपनी डेली की लाइफ में वापस आए, क्योंकि इस तरीके से आप त्योहार के बाद होने वाले खालीपन से बच पाएंगे. चौथा तरीका है आप फ्यूचर प्लान बनाएं. इससे आप उस खालीपन से अपना ध्यान हटा पाएंगे, जो त्योहार के बाद आपको महसूस होता है.
Photo: Instagram@aliaabhatt
सेल्फ केयर आखिरी तरीका है, क्योंकि इससे आप जल्दी त्योहार के बाद की उदासी से दूर हो पाएंगे. खुद को खुश रखें और अच्छी नींद लें और योगा भी कर सकते हैं. इसके साथ ही नशे की चीजों से दूरी बनाएं.
Photo: Instagram@aliaabhatt