बिना जिम भी 40+ की महिलाएं घटा सकती हैं वजन! अपनाएं फिटनेस कोच का फॉर्मूला

26 Nov 2025

Photo:freepik

40 की उम्र के बाद महिलाओं के लिए वजन कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि एक उम्र के बाद हमारा शरीर भी उस तरह से चीजों पर रिएक्ट नहीं करता है जो वो 40 साल की उम्र से पहले करता है.

Photo: AI-generated

सबसे बड़ी बात ये है कि उम्र के इस पड़ाव पर महिलाओं के लिए स्ट्रीम एक्सरसाइज, कार्डियो सेशन और कैलोरी कम करने से भी वजन कम करने में मदद नहीं मिलती है.ये सभी चीजें ही वेट लॉस में रुकावट बनती हैं.

Photo: AI-generated

फैट लॉस कोच इसायाह फर्ग्यूसन का कहना है कि शरीर पर ज्यादा जोर डालना 40 के बाद उल्टा पड़ सकता है क्योंकि शरीर अलग नियमों से काम करना शुरू कर देता है. 

Photo: AI-generated

फैट लॉस कोच ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने 40 साल से ज्यादा की महिलाओं को वजन घटाने के लिए एक सीक्रेट बताया है, जिसकी मदद से वो चर्बी घटा सकती हैं.

Photo:Instagram/@isaiahfergusson

इसायाह ने बताया कि फिटनेस इंडस्ट्री ने वजन कम करने के सबसे बेहतरीन तरीकों के तौर पर जोरदार कार्डियो, बूट कैंप और HIIT सेशन को बढ़ावा दिया है, मगर 40 से ज्यादा उम्र की महिलाओं पर ये वर्कआउट उल्टा असर कर सकते हैं.

Photo: AI-generated

इसायाह ने बताया कि फिटनेस इंडस्ट्री ने वजन कम करने के सबसे बेहतरीन तरीकों के तौर पर जोरदार कार्डियो, बूट कैंप और HIIT सेशन को बढ़ावा दिया है, मगर 40 के बाद ये वर्कआउट उल्टा असर कर सकते हैं.

Photo: AI-generated

40 से अधिक उम्र की महिलाएं अगर ये वर्कआउट करती हैं तो उनमें ये ब्लड शुगर बढ़ा सकते है, स्ट्रेस हार्मोन बढ़ा सकते हैं और इसके साथ ही वेट लॉस करना मुश्किल बना सकते हैं.

Photo: AI-generated

मगर वजन घटाने के लिए 40 के बाद महिलाओं के लिए पैदल चलना सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि इससे चर्बी तेजी से बर्न होती है. सबसे अच्छी बात है ये कि ये वजन कम करने के लिए आसान, फ्री और टिकाऊ तरीका है.

Photo: AI-generated

फिटनेस कोच ने पैदल चलने के फायदे बताते हुए कहा कि ये स्ट्रेस और कॉर्टिसोल के लेवल के साथ-साथ ब्लड शुगर को भी कम करने में मददगार है और मेंटल हेल्थ भी वॉक करने से बेहतर रहती है.

Photo:freepik

भले ही वॉक करने से हमारी बॉडी पर कोई खास असर नहीं दिखाई देता है, लेकिन ये हमारी सोच भी ज्यादा कैलोरी बर्न करता है. इसलिए वेट लॉस के लिए वॉक करना सबसे शानदार तरीका है.

Photo:freepik