वजन घटाना है या फिर गैस से राहत चाहिए? ट्राय करें ये वायरल फार्ट वॉक 

12 DEC 2025

By: Aajtak.in

फिट रहने के लिए वॉकिंग सबसे आसान तरीका है, जिसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से कर सकते हैं.

Credit: Freepik

इन दिनों वॉक का एक नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर फेमस है, जिसे 'फार्ट वॉक' के नाम से जाना जाता है. इसमें खाने के बाद वॉक किया जाता है.

Credit: Freepik

खासकर ऐसे ढंग से कि पेट में बनी गैस आसानी से बाहर निकल सके. दरअसल, जब हम भारी खाना खाकर तुरंत बैठ जाते हैं, तो गैस पेट में फंस जाती है जिसके कारण डाइजेशन धीमा हो जाता है.

Credit: Freepik

लेकिन अगर आप खाने के बाद 10-15 मिनट की हल्की वॉक करते हैं, तो इससे न सिर्फ गैस बाहर निकलती है, बल्कि डाइजेशन भी बेहतर होता है.

Credit: Freepik

तो चलिए जानते हैं फार्ट वॉक से होने वाले फायदों के बारे में.

Credit: Freepik

खाने के बाद टहलने से गट में फंसी हवा बाहर निकलती है, जिससे ब्लोटिंग की समस्या से राहत मिलती है.

डाइजेशन को बेहतर करता है

Credit: Freepik

खाने के बाद वॉक करने से कैलोरी बर्न होती है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. जिससे वजन कंट्रोल रहता है. जापान में हुए रिसर्च में पाया गया कि खाने के तुरंत बाद वॉक करने से एक घंटे बाद वॉक करने की तुलना में ज्यादा वजन कम होता है.

वजन कंट्रोल रहता है

Credit: Freepik

रात में खाने के बाद टहलने से डाइजेशन तो बेहतर रहता ही है साथ ही नींद भी अच्छी आती है. चलने से एंडोर्फिन रिलीज होता है जिससे मूड अच्छा होता है.

नींद अच्छी आती है

Credit: Freepik

कई एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि खाने के बाद की हल्की वॉक डायबिटीज और हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. तो अगली बार खाना खाने के बाद कुछ मिनट की फार्ट वॉक जरूर करें.

Credit: Freepik