20 लाख रुपये किराया देता है ये मशहूर डिजाइनर, 100 झूमर से सजा स्टोर देख फटी रह जाएंगी आंखें 

03 DEC 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर्स अपने फैशनेबल आउटफिट्स के साथ ही अलग-अलग शहरों में बने अपने बड़े-बड़े और लग्जरी स्टोर्स के लिए भी चर्चा में रहते हैं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

इन्हीं में से एक डिजाइनर ऐसा है, जो अपने एक स्टोर के लिए लाखों और दूसरे स्टोर के लिए करोड़ों में किराया चुकाता है.

Credit: Instagram/@sabyasachiofficial

सही सुना आपने करोड़ों में स्टोर का किराया. अब सवाल है यह कौन है? तो बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि हाल ही में अपनी फ्लैगशिप के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले सब्यसाची मुखर्जी हैं.

Credit: Instagram/@sabyasachiofficial

कुछ समय पहले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शहनाज ट्रेजरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और सब्यसाची के कोलकाता स्टोर का टूर कराया.

Credit: Instagram/@shenaztreasury

इस स्टोर के अंदर का नजारा कुछ ऐसा था कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल, स्टोर में लगी एक-एक चीज लग्जरी और ट्रेडिशन की गवाही दे रही थी.

Credit: Instagram/@shenaztreasury

वीडियो में शहनाज को कहते सुना जा सकता है कि सब्यसाची अपने इस कोलकाता स्टोर के लिए 20 लाख रुपये से ज्यादा किराया चुकते हैं. 

Credit: Instagram/@shenaztreasury

इसके साथ ही बता दें, 2022 की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके मुंबई स्टोर का किराया लगभग 2 करोड़ रुपये है.

Credit: Instagram/@shenaztreasury

कोलकाता स्टोर को 100 झूमर, वेलवेट सोफा सेट्स, एंटीक फोटो फ्रेम्स से सजाया गया है. 

Credit: Instagram/@shenaztreasury

शहनाज के मुताबिक यह सभी चीजें इतनी एंटीक थीं कि इन्हें स्टोर में नहीं बल्कि किसी म्यूजियम में रखा होना चाहिए.

Credit: Instagram/@shenaztreasury

शहनाज की मानें तो सब्यसाची के इस कोलकाता स्टोर का बाथरूम तक लग्जूरियस था. 

Credit: Instagram/@shenaztreasury

उनके अनुसार, सब्यसाची ने कोलकाता में फैशन स्टोर नहीं बल्कि स्टाइल का एक मंदिर बनाया है, जो काबिल-ए-तारीफ है.

Credit: Instagram/@shenaztreasury