टूटते बालों को देख टूट रहा आपका दिल, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये न्यूट्रिएंट्स

01 Dec 2025

Photo: AI Generated

लंबे-घने और स्वस्थ बाल पाना आज कल हर किसी का ख्वाब बन गया है. हम इसे ख्वाब इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज कल का खान-पान बालों की हेल्थ को प्रभावित कर रहा है. 

Photo: AI Generated

जी हां, मिलावटी और बिगड़े हुए खान-पान के कारण बालों का लंबा, घना और काला बना रह पाना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है. 

Photo: AI Generated

हालांकि, अपनी डाइट में कुछ न्यूट्रिएंट्स को शामिल करके आप अपने बेजान बालों में फिर से नई जान डाल सकते हैं. 

Photo: AI Generated

आज हम आपको ऐसे ही न्यूट्रिएंट्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें डाइट में शामिल करके आप अपना हेयरफॉल रोक सकते हैं. 

Photo: AI Generated

ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों के रोमछिद्रों की हेल्थ को प्रमोट करता है. हेयर ग्रोथ और स्कैल्प की हेल्थ को भी बढ़ावा देता है. फिश, अलसी के बीज, चिया सीड्स और वॉलनट्स ओमेगा-3 का बढ़िया सोर्स है.

ओमेगा-3

Photo: AI Generated

विटामिन ए, सीबम का प्रोडक्शन करके आपके स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. यह मानसून से लेकर सर्दियों तक में आपका स्कैल्प को ड्राई नहीं होने देता.

विटामिन ए

Photo: AI Generated

आप गाजर, शकरकंद और पालक जैसी चीजें खाकर विटामिन ए की कमी पूरी कर सकते हैं.

Photo: AI Generated

विटामिन सी, कोलेजन के प्रोडक्शन के लिए जरूरी है, जो बालों को मजबूत बनाता है और उसकी ग्रोथ के लिए आयरन के अब्सॉर्प्शन को बढ़ाता है. विटामिन सी के लिए खट्टे फल खाने चाहिए. 

विटामिन सी

Photo: AI Generated

आयरन बालों के रोमछिद्रों तक ऑक्सीजन पहुंचाता है और उनकी ग्रोथ और रिपेयर में हेल्प करता है. आयरन की कमी पूरी करने के लिए आप मीट, बींस, दालें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

आयरन

Photo: AI Generated

बायोटिन शरीर में केराटिन प्रोड्यूस करने और उनको मजबूती देने का काम करता है. नैच्युरली बायोटिन लेने के लिए आप अंडे, नट्स, सीड्स खा सकते हैं. 

बायोटिन

Photo: AI Generated