सुबह नाश्ते में मिनटों में बनाएं सूजी का सैंडविच, शेफ कुणाल ने बताई आसान रेसिपी

24 Jan 2026

Photo: ITG

सूजी का अक्सर ही घरों में हलवा और उपमा बनता है, लेकिन अगर आप भी नाश्ते में सूजी का उपमा खाकर बोर हो गए हैं. ऐसे में आप नाश्ते में कुछ नई डिश की तलाश में हैं तो शेफ कुणाल ने आपके लिए एक आसान रेसिपी शेयर की है.

Photo: Pexels

सूजी का हलवा और उपमा ही नहीं बल्कि उससे नाश्ते में आप एक हेल्दी और टेस्टी डिश भी बना सकते हैं. इस डिश को बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप इसे खाकर बच्चे से लेकर बड़े सभी खुश भी हो जाएंगे.

Photo: Instagram@chefkunal

शेफ कुणाल कपूर ने इंस्टाग्राम पर नाश्ते में सूजी का सैंडविच बनाने की रेसिपी शेयर की है, जिसमें आलू की फिलिंग भरी हुई है. ब्रेकफास्ट के लिए वैसे भी सैंडविच बेस्ट ऑप्शन होता है.

Photo: Instagram@chefkunal

सबसे पहले बैटर बनाने के लिए एक कटोरा लें और उसमें एक कप कटोरी सूजी और आधा कप फैंटी हुई दही डालेंगे. अब इसमें स्वादनुसार नमक और एक कप पानी डालकर सब चीजों को अच्छी तरह से मिला लेंगे.

Photo: Instagram@chefkunal

बैटर में डालने के लिए एक तड़का बनाएंगे, ताकि सैंडविच और भी ज्यादा टेस्टी लगे. तड़के के लिए गर्म पैन में एक चम्मच घी में हींग और थोड़ी-सी राई, बारिक कटा हुआ अदरक और थोड़े कड़ी पत्ता डालकर भून लेंगे, फिर इसे बैटर में मिला देंगे.

Photo: Getty Images

सूजी के बैटर में तड़का लगाने के बाद इसमें बारीक कटा हुआ धनिया भी डाल सकते हैं. धनिया पत्ती डालने से बैटर का रंग थोड़ा चेंज होता है. आखिर में इसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा मिलाएंगे, ताकि सूजी अच्छी तरह से फल्फी हो जाए.

Photo: Pixabay

बैटर को 10 मिनट के लिए साइड में रख देंगे और तब तक आप सैंडविच की फिलिंग बना लेंगे. इसके लिए एक पैन गर्म करेंगे, उसमें तेल डालेंगे. तेल के गर्म होने के बाद जीरा, राई, सूखी लाल मिर्च, थोड़ी उड़द और चना दाल, हरी मिर्च, कड़ी पत्ता और अदरक डालकर सबको पकाएं.

Photo: Pixabay

जब यह सभी चीजें अच्छी तरह से भून जाए, तो आप इसमें प्याज डालें और उसे 1-2 मिनट के लिए भून लें. अब इसमें हल्दी मिलाने के बाद उबले हुए आलू डाल देंगे. आलू को इसमें अच्छे से मिला लेंगे. ताजा धनिया डालकर गैस बंद करके ठंडा करने रख दें.

Photo: Getty Images

अब गर्म तवे के बीच में बैटर डालकर फैला देगें, अब इसमें आलू की फिलिंग डालेंगे. अब उसके ऊपर से दोबारा बैटर डालेंगे. अब दोनों साइड से सेंक लेंगे. अब आप इसे बीच में से काटकर चटनी के साथ सर्व करें.

Photo: Getty Images

Read Next