ना मेहनत लगेगी, ना ज्यादा समय....5 मिनट में बन जाएंगी ये आसान रंगोली डिजाइंस

17 Oct 2025

Photo: AI Generated

दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. इस साल ये त्योहार 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 20 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली मनाई जाएगी.

Photo: AI Generated

दिवाली पर लोग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और घर-आंगन को सुंदर तरीके से सजाते हैं. जहां एक तरफ दीयों की रोशनी से घर जगमगाता है, वहीं दूसरी तरफ लोग रंगोली बनाकर त्योहार की रौनक और घर की सुंदरता बढ़ाते हैं.

Photo: AI Generated

अगर आप भी अपने घर में रंगोली बनाना पसंद करते हैं, लेकिन आसान और यूनिक डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए 8 आसान रील्स लेकर आए हैं. इन रील्स में आप ट्रेडिशनल रंगोली डिजाइंस को आसानी से बनाना सीख सकते हैं.

Photo: AI Generated

इन दिनों गेंदे के फूलों की रंगोली बहुत वायरल हो रही है. इस रंगोली को बनाने के लिए आपको सबसे पहले बीच में एक प्लेट रखनी है. उसके चारों तरफ फूलों की माला को गोल बनाकर गुलाब की पंखुड़ियों से सजाना है.

Photo: Instagram/@colourfulpitara

आप जमीन पर पेंसिल की मदद से दीये का डिजाइन बना सकते हैं. इसके बाद इसमें बहुत सारे रंगोली कलर्स को भरकर इस तरह की खूबसूरत रंगोली बनाकर घर को सजा सकते हैं.

Photo: Instagram/@rangoli_nation

दो फ्रेम लेकर उसके चारों तरफ सफेद रंग की छोटी-छोटी डॉट्स बनाएं. इसके बाद किसी डंडी की मदद से उसे वीडियो में दिखाए अनुसार फैलाएं. ऐसा ही प्रोसेस फूलों को बनाने के लिए रिपीट करें.

Photo: Instagram/@rangoli_art_by_kalai

ज्यादातर घरों में लक्ष्मी जी के पैरों की रंगोली बनाई जाती है. आप इसे वीडियो में दिखाए गए पान के पत्तों और फूलों की मदद से खूबसूरती से बना सकते हैं.

Photo: Instagram/@9bynamrata

आप गेंदे के फूलों का इस्तेमाल करके इस तरह का खूबसूरत डिजाइन बनाकर अपने घर के आंगन को सजा सकते हैं.

Photo: Instagram/@colourfulpitara

आप दो-तीन कलर्स के रंगोली कलर्स और किचन में रखे प्लास्टिक डिब्बों के साथ आने वाली चम्मचों का इस्तेमाल करके आसानी से ये खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं.

Photo: Instagram/@brm_art_magic

घर पर रखी पुरानी सीडी और कलर्स की मदद से आप बेहद खूबसूरत और भरा-भरा रंगोली डिजाइन बना सकते हैं.

Photo: Instagram/@rangoli_nation

आप मां लक्ष्मी के पैरों वाली रंगोली बनाकर ना केवल अपने आंगन को बल्कि अपनी चौखट को भी सजा सकते हैं. ये रंगोली डिजाइन बहुत ही आसान है.

Photo: Instagram/@divine_dots_and_designs