रक्षाबंधन पर लगाएं ये 10 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हाथों की रौनक बढ़ जाएगी

08 Aug 2025

Photo: AI Generated

त्योहारों पर जहां क तरफ मिठाइयों की बिकरी बढ़ जाती है, वहीं मेहंदी आर्टिस्ट्स काम भी खूब बढ़ता है. दरअसल, महिलाएं त्योहारों में मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. 

Photo: AI Generated

मेहंदी लगाना ना केवल फैशन से बल्कि भारतीय परंपराओं से भी जुड़ा हुआ है. माना जाता है कि त्योहार की रौनक हाथों पर लगी मेहंदी से ही पूरी होती है. 

Photo: AI Generated

रक्षाबंधन पर भी बहने बड़े चाव से मेहंदी लगवाती हैं.  चाहे नाजुक फूलों की बेलें हों या शानदार राजस्थानी डिजाइन मेहंदी डिजाइन आपके राखी के दिन को और खास बना सकता है. 

Photo: AI Generated

अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपको मेहंदी का कौन सा डिजाइन लगवाना चाहते है? तो हम आपको कुछ ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस बताने वाले हैं.

Photo: AI Generated

1. फूलों की बेलें - अगर आपको फूलों से प्यार है तो आप गेंदा, कमल या गुलाब जैसे सुंदर फूलों के डिजाइन बना सकती हैं.

Photo: AI Generated

2. मोर स्टाइल- मोर स्टाइल वाली मेहंदी भी इस समय बहुत ट्रेंड में है. सुंदरता और आकर्षण के लिए आपकी हथेली के बीच में मोर बना सकते हैं.

Photo: AI Generated

3. जाली पैटर्न - शानदार और खूबसूरत लुक के लिए सीधी और तिरछी लाइनों वाला क्रिस-क्रॉस डिजाइन बनाकर आप जाली पैटर्न वाली मेहंदी लगा सकती हैं.

Photo: AI Generated

4. ब्रेसलेट मेहंदी - आज कल मिनिमल मेहंदी डिजाइन बहुत ट्रेंड में है, जिसके चलते लड़कियां ब्रेसलेट वाला डिजाइन बहुत पसंद कर रही हैं. छोटे फूलों या बिंदुओं से बना ब्रेसलेट एक दम परफेक्ट हो सकता है.

Photo: AI Generated

5. मंडला आर्ट – गोल आकार का पारंपरिक डिजाइन भी आपके राखी के त्योहार को खास बना सकता है. ये लगाने में आसान भी होता है. 

Photo: AI Generated

6. ग्लिटर मेहंदी– मेहंदी डिजाइन में अगर चमक और ग्लैमर लाना है तो आप ग्लिटर मेहंदी ट्राई कर सकती हैं. 

Photo: AI Generated

7. मेडिटेरेनियन स्टाइल– फूलों के साथ खुला और बोल्ड डिजाइन आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर सकता है.

Photo: AI Generated

8. रॉयल राजस्थानी डिजाइन– फूल, मोर और पेस्ली पैटर्न वाली रॉयल राजस्थानी डिजाइन आपके लुक को शाही बनाने का काम करती हैं.

Photo: AI Generated

9. पोर्ट्रेट मेहंदी– इस मेहंदी स्टाइल में आप आपकी और आपके भाई की तस्वीर बनाकर मेहंदी को कस्टमाइज करा सकते हैं.  

Photo: AI Generated

10. कमल डिजाइन– पत्तियों और बेलों के साथ अगर आप अपनी मेहंदी डिजाइन में सुंदर सा कमल का डिजाइन बन वाले तो ये और खास बन जाता है.

Photo: AI Generated

Read Next