सूख रहे हैं होंठ? शरीर में हुई ये कमी, तुरंत खाना शुरू करें ये 3 सुपरफूड्स!

5 Nov 2025

Photo: AI-gePhoto: Instagram@dt.deepshikhasharma nerated

सर्दियों में तो अक्सर ही लोग होंठ सूखने से परेशान रहते है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ ठंडी हवाओं की वजह से होता है. कई बार होंठ फटने से लेकर सूखने तक ये सभी लक्षण हमें हमारे शरीर के बारे में बताते हैं. 

Photo: AI-generated

बाहर से चोट लगती है तो लोग इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं. मगर शरीर के अंदर की कमियों को अनदेखा कर देते हैं. इसलिए इन सभी लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये हमें बताते है हमारे शरीर को किस चीज की कमी हो गई है. 

Photo: AI-generated

डायटीशियन दीपशिखा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है ड्राई लिप्स सिर्फ ठंडी हवाओं से नहीं होती है, बल्कि ओमोगा 3 की कमी से भी लिप्स ड्राई होते हैं. 

Photo: Instagram@dt.deepshikhasharma

ओमेगा 3 डिफिशिएंसी के मुख्य लक्षण स्किन का खुरदरा और रूखा होना होता है. इसलिए अगली बार जब भी बार-बार होंठ ड्राई हो तो समझ जाए कि आपकी बॉडी में ओमेगा 3 की कमी हो गई है. 

Photo: AI-generated

जैसे हमारे शरीर के लिए विटामिन और प्रोटीन जरूरी होते हैं, वैसे ही बॉडी के लिए ओमेगा 3 भी उतना ही जरूरी होता है. इसलिए अपनी डाइट को हमेशा बैलेंस रखना चाहिए. 

Photo: AI-generated

ओमेगा रिच फूडस् को भी विटामिन, प्रोटीन और फाइबर रिच फूड्स के साथ शामिल करना चाहिए. ओमेगा 3 के लिए मछली को सबसे अच्छा सोर्स कहा जाता है. 

Photo: AI-generated

मगर ऐसा नहीं है कि सिर्फ मछली में ही ओमेगा 3 होता है, शाकाहारियों के लिए भी ओमेगा 3 के बेस्ट फूड्स ऑप्शन मौजूद हैं. जिन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर वो आसानी से इसकी कमी को दूर कर सकते हैं. 

Photo: AI-generated

अगर आपके होंठ सूख रहे हो तो आप अखरोट, चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स खाना शुरू करें. मछली के अलावा फ्लैक्स सीड्स यानी अलसी के बीजों में भरपूर मात्रा में ओमेगा 3 पाया जाता है. 

Photo: AI-generated

अखरोट और चिया सीड्स में भी ओमेगा 3 की अच्छी मात्रा होती है और इसलिए जिन लोगों के होंठ सूखते हैं उन्हें इन दोनों को अपनी डाइट में जरूर शुमार करना चाहिए.

Photo: AI-generated