ईशा और आकाश अंबानी ने ड्रोन शो के साथ यूं मनाया जन्मदिन, सुनाई अपनी लाइफ स्टोरी

Photo: Instgram@ambani update screengrab

बिजनेस मैग्नेट मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश और ईशा ने धूमधाम से अपना 34वां जन्मदिन मनाया. 

Photo: Reutors

23 अक्टूबर 1991 में पैदा हुए आकाश और ईशा ट्विन्स हैं. हाल ही में दोनों फॉर्च्यून मैगजीन की '40 अंडर 40' लिस्ट में भी जगह मिली थी. 

Photo: Instgram@ambani update screengrab

ईशा और आकाश के जन्मदिन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

Photo: Instgram@ambani update screengrab

उनके जन्मदिन का जश्न गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड से भी कई मेहमान पहुंचें. 

Photo: Instgram@ambani update screengrab

दिलचस्प बात रही कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन में जामनगर का आकाश शानदार ड्रोन शो से जगमगा उठा जिसकी कुछ फोटोज सामने आईं.

Photo: Instgram@ambani update screengrab

यह ड्रोन शो आकाश और ईशा के लाइफ को डेडिकेटेड था जिसकी शुरुआत 'हैप्पी बर्थडे, आकाश और ईशा' के संदेश के साथ हुई. 

Photo: Instgram@ambani update screengrab

इसके बाद आकाश और उनकी पत्नी श्लोका मेहता की शादी से जुड़ी यादगार तस्वीर दिखाई गई.

Photo: Instgram@ambani update screengrab

फिर आकाश और श्लोका के दोनों बच्चों के साथ उनकी तस्वीर पेश की गई.

Photo: Instgram@ambani update screengrab

ईशा को स्टैनफोर्ड और येल यूनिवर्सिटी के लोगो के बगल में ग्रेजुएशन गाउन में दिखाया गया. 

Photo: Instgram@ambani update screengrab

आकाश को भी ब्राउन यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन यूनिफॉर्म और मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाया गया. 

Photo: Instgram@ambani update screengrab

अंतिम ड्रोन फॉर्मेशन में पूरे अंबानी परिवार की झलक दिखाई दी जिसमें उनका पालतू कुत्ता हैप्पी भी दिखा. 

Photo: Instgram@ambani update screengrab