जापानी लोगों की लंबी उम्र का राज! डॉ. तरंग कृष्णा ने बताया ये एक रूल करता है कमाल

2 DEC 2025

Photo: Freepik/Instagram/@drtarangkrishna

पॉडकास्टर राज शमानी के शो पर डॉक्टर तरंग कृष्णा ने एक दिलचस्प बात साझा की, जिसने सभी को चौंका दिया. दरअसल, उन्होंने शो पर जापानी लोगों की लंबी उम्र के राज के बारे में खुलासा किया.

Photo: Freepik

जब राज शमानी ने उनसे पूछा कि जापान के एक शहर में लोग छोटे बच्चों से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक एक ही खाने का रूल फॉलो करते हैं, जिसे 'हारा हाची बु' कहते हैं.

Photo: Instagram/@drtarangkrishna

राज शमानी ने बताया कि यही आदत उनकी लंबी और हेल्दी जिंदगी का एक बड़ा राज मानी जाती है और डॉ. तरंग से पूछा कि क्या ये रूल फॉलो करने से सच में उम्र लंबी होती है? तो उन्होंने कहा हां.

Photo: Freepik

डॉ. तरंग कृष्णा बताते हैं कि हारा हाची बु का सीधा सा मतलब है जब आपको लगे कि आपका पेट लगभग 80% भर चुका है, तभी खाना बंद कर दें. पूरी तरह से पेट भरने की जरूरत नहीं होती.

Photo: Freepik

जापान में इसे सिर्फ एक हेल्थ टिप नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल माना जाता है. सभी इस रूल को फॉलो करते हैं. लेकिन भारत में ज्यादातर लोग सोचते हैं कि, 'भूख है तो पूरा पेट भरकर खाना चाहिए.'

Photo: Freepik

लेकिन डॉ. तरंग के अनुसार, पेट 100% भरकर खाना डाइजेशन को धीमा करता है और शरीर पर दबाव डालता है. उनके मुताबिक, 80% पेट भरने के बाद बाकी 20% काम डाइजेस्टिव जूस खुद कर देते हैं. इससे न सिर्फ खाना अच्छे से पचता है, बल्कि शरीर हल्का और एक्टिव रहता है.

Photo: Instagram/@drtarangkrishna

डॉ. तरंग कृष्णा इसे बहुत आसान तरीके से समझाते हैं. मान लीजिए आप रोज दो रोटी खाते हैं. अगर एक रोटी खाने के बाद भी हल्की भूख लगे और दूसरी रोटी पूरी की जगह सिर्फ आधी खाने में भी थोड़ी भूख महसूस हो… तो समझ जाइए आपका पेट 80% भर चुका है.

Photo: Freepik

इससे आपको पता लगेगा कि आपका शरीर कह रहा है बस, अब रुक जाओ. जापान का यह नियम सिर्फ वजन कंट्रोल के लिए नहीं है, बल्कि पूरी कम्युनिटी की हेल्थ को बेहतर बनाता है.

Photo: Freepik

डॉ. तरंग के अनुसार, यही वजह है कि वहां के लोग बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा लंबा और हेल्दी जीवन जीते हैं.

Photo: Freepik