साइलेंट किलर है डायबिटीज, इन पांच संकेतों को ना करें नजरअंदाज
डायबिटीज भारत में लगातार तेजी से पैर पसार रही बीमारियों में एक है.
PC: Getty
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आठ करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं जो 2023 तक 15 करोड़ हो सकते हैं.
PC: Getty
डायबिटीज की बीमारी को काबू में रखने के लिए मरीज को अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने की जरूरत होती है.
PC: Getty
इस बीमारी में लापरवाही हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा पैदा करती है जो जानलेवा हो सकता है.
PC: Getty
डायबिटीज में अगर आपको लगातार खुजली हो रही है और आपकी स्किन रूखी हो रही है तो यह शुगर लेवल बढ़ने का संकेत है.
PC: Getty
डायबिटीज में अगर आपको कैंडिडा एल्बीकैंस नामक यीस्ट इंफेक्शन हुआ है तो इसका मतलब है कि आपकी शुगर बढ़ी हुई है.
PC: Getty
अगर आपको त्वचा पर भूरे रंग के धब्बे दिखें तो समझ जाएं कि आपकी शुगर बढ़ी हुई है.
PC: Getty
नजरों का कमजोर होना भी ब्लड शुगर के बढ़ने का संकेत है.
PC: Getty
सामान्य से ज्यादा यूरीन आना भी हाई ब्लड शुगर का संकेत है.
PC: Getty
ये भी देखें
ये हैं जया किशोरी की छोटी बहन चेतना... क्या वह भी कथावाचक हैं?
रात में खाना खाने के बाद करें ये 4 काम, तेजी से घटेगा वजन
समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट
इस तरह खाएं बादाम, सेहत पर होगा जादुई असर! कई गुना बढ़ जाएंगे फायदे