Photo: AI generated
दिवाली का त्योहार अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है. ऐसे में हर कोई दिवाली की सफाई, पुताई और खरीददारी जैसे कामों में बिजी है.
Photo: AI generated
आने वाली है दीवाली
त्योहार की भागदौड़, थकान, स्ट्रेस और प्रदूषण से अगर आपकी स्किन भी काफी डल हो गई है और आप चाहते हैं कि दिवाली और दिवाली पार्टीज के दौरान लोग आपके चेहरे से नजरें न हटा पाएं तो हम आपके लिए कुछ आसान ब्यूटी और स्किनकेयर टिप्स लेकर आए हैं.
Photo: AI generated
स्किन को कैसे बनाएं ग्लोइंग
हालांकि ये टिप्स आपके ऊपर तभी काम करेंगे जब आप अच्छे से नींद लेंगे और हेल्दी चीजें खाएंगे. अच्छा खानपान और अच्छी नींद स्किन पर जादू की तरह असर करती है.
Photo: AI generated
सुंदर दिखना है, अच्छा खाएं-पिएं
दिवाली पर स्किन को अंदर से निखारने के लिए अपना वॉटर इंटेक बढ़ा दें और रिजल्ट आपको कुछ ही समय में दिखना शुरू हो जाएगा.
Photo: AI generated
खूब पानी पिएं
पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखता है जिससे स्किन पर एक प्राकृतिक चमक आती है.
Photo: AI generated
पानी से साफ होगी स्किन
रोजाना रंग-बिरंगे फल और सब्जियां खाएं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को प्रदूषण और तनाव से बचाते हैं.
Photo: AI generated
पोषण है बेहद जरूरी
तनाव कम लें और अच्छी नींद ज्यादा लें. ऐसा करने से आपकी स्किन फ्रेश दिखेगी और आंखों के नीचे के काले डार्क सर्कल नहीं होंगे.
Photo: AI generated
तनाव को कहें अलविदा
अपनी स्किन पर एक दिन छोड़कर नियमित तौर पर बेसन, हल्दी, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जेल जैसी चीजों से बना फेस पैक लगाएं.
Photo: AI generated
स्किन को कैसे करें प्रेप
दिवाली के लिए मेकअप करते समय चेहरे के हाई पॉइंट्स (गालों की हड्डियां, नाक और भौंहों के नीचे) पर हाईलाइटर या शिमर लगाएं. यह दिवाली की जगमग में आपके चेहरे को गॉर्जियस और शाइनी लुक देगा.
Photo: AI generated
दीवाली पर करेंगी शाइन
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
Photo: AI generated