20 October 2025
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
दिवाली जश्न के बाद प्रदूषण का स्तर और बढ़ जाता है. इसके कारण सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. प्रदूषण से बचने और स्वस्थ रहने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं.
Credit: PIXABAY
जहां तक हो घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें, ताकि बाहर की प्रदूषित हवा अंदर न आए. आप एयर प्यूरिफायर का उपयोग भी कर सकते हैं.
Credit: PIXABAY
दरवाजों और खिड़कियों के पास गीले कपड़े लटकाएं. यह हवा में मौजूद धूल के कणों को सोखने में मदद करेगा.
Credit: PIXABAY
दिवाली के दौरान हवा में जहरीले कणों की मात्रा बहुत बढ़ जाती है, ऐसे में जब भी घर से बाहर जाएं, मास्क जरूर पहनें.
Credit: PIXABAY
योग और व्यायाम करने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आप प्रदूषण के प्रभावों से बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं.
Credit: PIXABAY
प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं और हेल्दी डाइट लें, साथ ही दिवाली के दिन कुछ सावधानियां भी बरतें.
Credit: PIXABAY
दीये सजाते वक्त ये सुनिश्चित करें कि वे किसी पर्दे, कपड़े या लकड़ी के फर्नीचर के नजदीक न हों, इससे आग लगने की संभावना को काफी हद तक टाला जा सकता है.
Credit: PIXABAY
पटाखों को जलाने के लिए माचिस की जगह अगरबत्ती या स्पार्कलर (फुलझड़ी) का प्रयोग करें, ताकि हाथों को पटाखे से दूरी मिल सके.
Credit: PIXABAY
किसी बंद या अंधेरी जगह पर पटाखे जलाना गंभीर हादसे को न्योता दे सकता है. पटाखे हमेशा खुले और हवादार मैदान में ही जलाएं.
Credit: PIXABAY